CricketIndia

“मेरे लिए वह बहुत मुश्किल समय था…”,संन्यास के फैसले को लेकर भावुक हुए रोहित शर्मा, बुरे दिनों को किया याद

 

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते दो सालों में रोहित शर्मा की कप्तानी में दो बड़े आईसीसी खिताब जीतकर इतिहास रचा है। इसके बावजूद 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का दर्द आज भी भारतीय टीम और फैंस के जेहन में बसा हुआ है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस हार को याद करते हुए भावुक अंदाज में अपने जज़्बात शेयर किए। इस दौरान ‘हिटमैन’ ने संन्यास को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते है क्या बोले हिटमैन…..

मुश्किल समय से गुजरे थे Rohit Sharma

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को फाइनल में करारी हार का समाना करना पड़ा था, इस हार ने भारतीय टीम को तोड़ दिया था। एक कार्यक्रम के दौरान उस दौर को याद करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हर कोई बेहद निराश था और किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद कठिन समय था, क्योंकि 2022 में कप्तानी संभालने के बाद से उन्होंने हर आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के लिए सब कुछ झोंक दिया था। जब सपना अधूरा रह गया, तो वह पूरी तरह टूट चुके थे और खुद को संभालने में उन्हें कई महीने लग गए।

संन्यास का लिया था फैसला

आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस कदर टूट चुके थे कि उनके मन में संन्यास लेने तक का ख्याल आ गया था। इस बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें पता था 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास करने का मौका मिलेगा और उसी पर फोकस करना जरूरी था। उन्होंने स्वीकार किया कि उस वक्त हालात बेहद मुश्किल थे और एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि वह अब यह खेल नहीं खेलना चाहते, क्योंकि क्रिकेट उनसे सब कुछ छीन चुका था। हालांकि उन्हें खुद को संभालने में टाइम लगा, लेकिन अपने खेल के प्रति प्यार ने उन्हें दोबारा खड़ा होने की ताकत दी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply