धौलपुर: जिले की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस दौरान इलाके की पोखर कॉलोनी में 15 दिसंबर को नौकरी का झांसा देकर 16 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी बुर्का पहनकर और लिपिस्टिक लगाकर महिला के भेष में छुपा हुआ बैठा था.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि बर्खास्त आरएसी जवान रामभरोसी ने बसेड़ी थाना इलाके की एक 16 साल की नाबालिग लड़की एवं उसके भाई को नौकरी का झांसा देकर अपने घर पर बुलाया था. आरोपी ने नाबालिग के भाई को बाजार भेज दिया और इसी दौरान नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
लड़की के चीखने-चिल्लाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन बर्खास्त आरएसी जवान फरार हो गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने ठीम गठित कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देती, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया.
इसी बीच मुखवीर के जरिए सूचना मिली की आरोपी मथुरा के पास है. कोतवाली पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक शिवगणेश और कांस्टेबल रविंद्र सटीक लोकेशन पर पहुंचे और आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन शहर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वृंदावन में बुर्का पहनकर व लिपिस्टिक लगाकर महिला के वेश में घूम रहा था.
दुष्कर्म के आरोपी का निकाला जुलूस
धौलपुर जिले में दुष्कर्म के गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसका जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने आरोपी को सार्वजनिक रूप से जुलूस के रूप में घुमाकर यह संदेश दिया कि महिला अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. जुलूस देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस अधिकारियों का कहना कि मामले की निष्पक्ष और तेज जांच की जा रही है तथा आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. वहीं, इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता को लेकर संतोष देखा गया.




