IndiaTrending

चलती बस में टिकट काट रही महिला कंडक्टर का बना पेंसिल स्केच, सरप्राइज देख खुशी से खिल उठा चेहरा

चलती बस में टिकट काट रही महिला कंडक्टर का बना पेंसिल स्केच, सरप्राइज देख खुशी से खिल उठा चेहरा

Bus Conductor Sketch : आप अपने काम में पूरी तरह व्यस्त हों और तभी कोई आपको आपका स्केच बनाकर दिखा दे, तो चेहरे पर मुस्कान आना तय है। ऐसा ही एक खूबसूरत पल कर्नाटक की एक चलती बस में देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की एक महिला कंडक्टर रोज़ की तरह बस में यात्रियों के टिकट काटने में व्यस्त हैं। उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि बस में बैठा एक पैसेंजर चुपचाप उनका पेंसिल स्केच बना रहा है। चलती बस, भीड़ और हिलते माहौल के बीच भी कलाकार पूरी एकाग्रता के साथ कागज पर उनकी तस्वीर उकेरता रहता है।

 

View this post on Instagram

 

आर्टिस्ट ने चुपचाप से बनाया पेंसिल स्केच

वीडियो में साफ नजर आता है कि महिला कंडक्टर लगातार यात्रियों से टिकट मांग रही हैं और अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। इसी दौरान आर्टिस्ट अपनी स्केच शीट निकालता है और धीरे-धीरे उनका स्केच पूरा करता है। कुछ देर बाद जब वह तैयार स्केच कंडक्टर को दिखाता है, तो वह पल बेहद खास बन जाता है।

कंडक्टर का चेहरा खुशी से खिल उठता है और वह हैरानी के साथ स्केच को ध्यान से देखने लगती हैं। इसके बाद वह उठकर पूरे बस में यात्रियों को वह स्केच दिखाती हैं। उनकी खुशी और गर्व साफ झलकता है, जिसे देखकर बस में मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगते हैं।

कलाकार की तारीफ, महिला कंडक्टर की भी सराहना

यह वीडियो पर लोगों के दिल को छू रहा है। यूजर्स न सिर्फ आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि महिला कंडक्टर के सादे और सच्चे रिएक्शन की भी सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो दिखाता है कि किसी का दिन कितना खास बना सकती हैं।

कुछ यूजर्स ने कहा कि कंडक्टर ने जिस तरह कलाकार की तारीफ की, वह उनकी विनम्रता को दिखाता है। यह वीडियो इस बात की याद दिलाता है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में भी इंसानियत, कला और खुशी के छोटे पल अब भी जिंदा हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply