इटावा : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अकांल गंज मोहल्ले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आ रहे हैं कि सर्द रातों में भी वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.15 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग मकानों के बाहर बेसमेंट में लगी पानी की मोटर चोरी कर ली.यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक अकांल गंज मोहल्ला निवासी विकास सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह तथा मु. फरमान पुत्र मु. अबरार के घरों के बाहर लगी पानी की मोटर चोर उखाड़ ले गए. रात की इस चोरी की भनक किसी को नहीं लगी.सुबह जब परिजनों ने पानी की मोटर गायब देखी तो उनके होश उड़ गए. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जब कोई सुराग नहीं मिला, तब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ितों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को अवगत कराया.सूचना पर अस्तल चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
इस वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बन गया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोग रात के समय अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि नियमित पुलिस गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं.
मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सख्त निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके.




