HealthIndia

कलम की ताकत तलवार से बड़ी है, जो सिखाती शिक्षा की हर कड़ी, जानें अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के बारे में

कलम की ताकत तलवार से बड़ी है, जो सिखाती शिक्षा की हर कड़ी, जानें अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के बारे में

International Education Day 2026: हर साल की तरह आज यानि 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षा, जीवन का वह आधार है जो हर व्यक्ति को उसकी पहचान देता है। शिक्षा सिर्फ किताबों में छिपे ज्ञान से नहीं मिलती है जीवन की हर एक मोड़ पर शिक्षा और सबक के पाठ मिल ही जाते है। यह हमें सोचने, समझने और सही-गलत में फर्क करने की शक्ति देती है।

शिक्षा दिवस हमें याद दिलाता है कि एक सशक्त समाज की नींव स्कूलों, शिक्षकों और जागरूक विद्यार्थियों से ही रखी जाती है। दुनियाभर में इस खास दिन की शुरुआत उन बच्चों के लिए है जो शिक्षा से दूर है जिन्हें बचपन में ही शिक्षा का कोई आधार नहीं मिला। जानिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का उद्देश्य और इसके इतिहास के बारे में।

शिक्षा दिवस के सफर को 59 देशों ने अपनाया

3 दिसंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने को मान्यता देते हुए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव के तहत “इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन” मनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 24 जनवरी, 2019 को पहली बार यह दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया गया। अब तक 59 सदस्य देशों ने इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाने का फैसला किया है, जो शिक्षा के प्रचार-प्रसार और इसके महत्व को उजागर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।आज के दौर में शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। यह रोज़गार, तकनीक, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय सबका आधार है।

जानिए इस दिवस का उद्देश्य

यहां पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य कई बातों पर निर्भर करता है जो इस प्रकार है…

  • सभी के लिए समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना।
  • गरीबी, असमानता और भेदभाव के खिलाफ शिक्षा को हथियार बनाना।
  • शिक्षा को सतत विकास लक्ष्यों (SDG-4) का केंद्र बनाना।
  • डिजिटल डिवाइड, लैंगिक असमानता और युद्ध-प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा पर ध्यान।
  • शिक्षा को केवल डिग्री नहीं, चरित्र और विवेक निर्माण का माध्यम बनाना।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस की थीम

24 जनवरी को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2026 की थीम है “The Power Of Youth in Co-creating Education” यानी के सह-निर्माण में युवाओं की शक्ति, जो एक शांतिपूर्ण भविष्य के लिए सबको साथ लेकर चलने वाली और बराबर की पढ़ाई को आकार देने में बदलाव लाने वाले एजेंट के तौर पर युवाओं की अहम भूमिका पर ज़ोर देती है।

जानिए शिक्षा दिवस से जुड़े खास प्रेरक विचारों के बारे में

आप शिक्षा दिवस से जुड़े इन विचारों को जानकर शिक्षा से प्रेरणा ले सकते है।

  1. किताबों से दोस्ती कर लो यारों,
    ये रिश्ता कभी धोखा नहीं देता।
    शिक्षा वो खज़ाना है,
    जो खर्च करने से भी कम नहीं होता।
    शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं
  2. मौलाना आज़ाद की ये अमानत याद रखो,
    हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दो।
    शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं
  3. हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दो,
    तभी भारत का भविष्य उज्जवल होगा।
    शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं
  4. शिक्षा वह रोशनी है जो अंधकार मिटाती है
    और इंसान को इंसान बनाती है।
    शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं
  5. कलम की ताकत तलवार से बड़ी है,
    यही सिखाती शिक्षा की हर कड़ी है।
    शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं
  6. शिक्षा जीवन का सबसे सुंदर निवेश है,
    जो हर दिन ब्याज के साथ लौटता है।
    शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply