
Sreeleela AI fake Videos Controversy: सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक तरफ यह तकनीक लोगों की जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके गलत इस्तेमाल से कई लोगों की छवि और मानसिक शांति पर असर पड़ रहा है। खासतौर पर मनोरंजन जगत के सितारे AI डीपफेक कंटेंट के कारण लगातार परेशान हो रहे हैं। हाल के महीनों में कई सेलेब्स इसके खिलाफ आवाज उठा चुके हैं और अब इस लिस्ट में साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री श्रीलीला का नाम भी जुड़ गया है।
बुधवार को श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फेक AI वीडियो और गलत कंटेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साफ शब्दों में लोगों से अपील की कि ऐसे कंटेंट का समर्थन करना बंद करें, क्योंकि यह न केवल गलत है, बल्कि किसी की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाता है।
श्रीलीला ने AI फेक वीडियो को लेकर शेयर किया पोस्ट
अपने नोट में श्रीलीला ने लिखा कि वह हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करती हैं कि AI द्वारा बनाए गए झूठे और को प्रमोट न करें। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग, दोनों के बीच बहुत बड़ा फर्क होता है। उनके मुताबिक, टेक्नोलॉजी का मकसद जिंदगी को बेहतर और आसान बनाना होना चाहिए, न कि किसी के लिए परेशानी और दर्द का कारण बनना।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने आगे लिखा कि दुनिया की हर लड़की किसी की बेटी, बहन, पोती या दोस्त होती है, चाहे वह किसी भी प्रोफेशन में क्यों न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाएं भी उतनी ही इज्जत और सुरक्षा की हकदार हैं। हम सभी एक ऐसे माहौल में काम करना चाहते हैं, जहां सम्मान, सुरक्षा और खुशी हो।
एक्ट्रेस ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल पर बी किया खुलासा
श्रीलीला ने यह भी खुलासा किया कि अपने व्यस्त की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर चल रही इन गतिविधियों की जानकारी थोड़ी देर से मिली। उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने समय रहते उन्हें इस बारे में अलर्ट किया।
अपने संदेश में अभिनेत्री ने कहा कि वह आमतौर पर चीजों को हल्के में लेकर अपनी दुनिया में मस्त रहती हैं, लेकिन यह मामला बेहद परेशान करने वाला और दुखद है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कई सहकलाकार भी AI डीपफेक की चपेट में आ चुके हैं और वह सभी की ओर से यह बात रख रही हैं। अंत में श्रीलीला ने सम्मान और गरिमा के साथ अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि वह उन पर भरोसा करती हैं और उम्मीद करती हैं कि लोग इस मुद्दे पर उनका साथ देंगे और गलत कंटेंट को बढ़ावा देना बंद करेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)



