राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. टोंक रोड स्थित किसान मार्ग रेड लाइट पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी और फिर मॉल की दीवार में जा घुसी. हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. आरोपी चालक शराब के नशे में था, जिसे बजाज नगर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तेज रफ्तार में ये कार टोंक रोड से सांगानेर की तरफ जा रही थी. फ्लाईओवर से उतरते ही गाड़ी ने दो बाइक और तीन गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी और फिर एक कमर्शियल बिल्डिंग की दीवार में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कार सीधे बिल्डिंग की रेलिंग और दीवार से टकराकर रुकी. आरोपी चालक को नशे में देख लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. गाड़ी चलाने वाले शख्स का नाम राजेश बताया जा रहा है, जिसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और उसका मेडिकल भी करवाया गया है.
the authorcontact.satyareport@gmail.com
All posts bycontact.satyareport@gmail.com
Leave a reply




