BollywoodIndia

मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की फिल्म ‘डकैत’ के टीजर रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन थिएटर में मचेगा धमाल

मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की फिल्म ‘डकैत’ के टीजर रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन थिएटर में मचेगा धमाल

Mrunal Thakur Dacoit Movie: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अदिवी शेष संग अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान किया है। मृणाल ठाकुर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के टीजर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

मृणाल ठाकुर ने पोस्टर शेयर कर खुलासा किया कि ‘डकैत’ का दमदार टीजर 18 दिसंबर को रिलीज होगा। साथ ही मालूम हो, फिल्म के टीजर की रिलीज दो शहरों में अलग समय पर होगी। मुंबई के गैलेक्सी थिएटर में टीजर सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा, जबकि हैदराबाद में शाम 6:30 बजे इसकी झलक दिखाई जाएगी। इसके बाद फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

क्या है ‘डकैत’ फिल्म की कहानी?

की ‘डकैत’ का निर्देशन शेनिल देव ने किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष के अलावा प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी, जैन मैरी खान, कामाक्षी भास्कर और अनुराग कश्यप नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक गुस्सैल अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रेमिका से हुए धोखे का बदला लेने के लिए खतरनाक रास्ता अपनाता है।

 

View this post on Instagram

 

सुप्रिया यारलागड्डा ने फिल्म का निर्माण किया है, जबकि इसे सुनील नारंग ने सह-निर्मित किया है। अन्नपूर्णा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में कई हाई-एंड एक्शन सीन भी शामिल हैं। शूटिंग के दौरान एक्शन सीन के दौरान कलाकारों को चोटें भी लगी थीं।

‘सन ऑफ सरदार-2’ में आखिरी बार मृणाल ठाकुर आई थीं नजर

मृणाल ठाकुर हाल ही में ‘ में दिखाई दी थीं, जिसमें अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा समेत कई सितारे थे। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ में भी नजर आएंगी, जो 29 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली हैं। खास बात ये है कि ‘डकैत’ की कहानी, स्टारकास्ट और हाई-एंड एक्शन इसे 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनाती है। टीजर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ने की उम्मीद है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply