लखीमपुर खीरी : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में साधु के वेश में आए ठगों ने एक युवक को झांसे में लेकर उससे उनकी सोने की अंगूठी उतरवा ली.युवक के साथी ने अंगूठी उतरवाते देख साधु को टोका और शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए.
गुस्साए लोगों ने ने दोनों साधु वेशधारी आरोपियों की पिटाई कर दी.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला राजगढ़ निवासी आकाश गुप्ता शनिवार रात हीरालाल धर्मशाला के निकट किसी काम से खड़े थे.बताते हैं कि इसी दौरान साधु वेशधारी दो लोग आए.
इसमें से एक ने सिर पर हाथ फेरकर संकट दूर करने की बात कहते हुए अंगुली से अंगूठी उतराने की बात कही.झांसे में आने के बाद युवक ने अंगूठी उतार दी.युवक ने दो अंगुलियों में अंगूठियां पहनी थी.आरोपियों ने उससे राशन की मांग की.पीड़ित के अनुसार इसी दौरान उसका साथी आ गया.उसने आरोपी को अंगूठी उतरवाते देख लिया था.
उससे बहस हुई तो आसपास के लोग जुट गए. गुस्साए लोगों ने दोनों आरोपियों को पिटाई कर दी.सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर चौकी आई.




