IndiaUttar Pradesh

इंतजार खत्म….खुलने को तैयार यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, 6 घंटे में तय होगा 594 किमी का सफर


Ganga Expressway Update: उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी और अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलने वाला गंगा एक्सप्रेसवे अब अपने अंतिम चरण में है. गंगा एक्सप्रेसवे का काम लगभग 95% पूरा हो गया है. फास्टैग ट्रायल सफल रहा है इसके बाद माना जा रहा है कि अब इसके उद्घाटन की तारीख ज्यादा दूर नहीं है. इस एक्सप्रेस से 12 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा.

पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी को जोड़ेगा
ये एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी हिस्से से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा. इसके शुरू होने से ना सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

फरवरी में खुल सकता?
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेसवे का काम फरवरी 2026 के दूसरे सप्ताह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने इसका औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं.

95% निर्माण कार्य पूरा
594 किलोमीटर लंबे इस 6-लेन (एक्सपेंडेबल 8-लेन) ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 95% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक्सप्रेसवे पर मौजूद सभी 1498 स्ट्रक्चरों (पुल, पुलिया और फ्लाईओवर) का निर्माण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है.

फास्ट टैग टोल ट्रायल सफल
हाल ही में UPEIDA ने एक्सप्रेसवे के विभिन्न टोल प्लाजा पर फास्टैग आधारित टोल संग्रह प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. इस ट्रायल के दौरान टोल बैरियर महज 1.5 से 2 सेकंड के अंदर खुल गए. सफल ट्रायल बताता है कि एक्सप्रेसवे खुलने के बाद यात्रियों को टोल पर लंबी कतारों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

12 घंटों का सफर अब हो जाएगा आधा
वर्तमान में मेरठ से प्रयागराज जाने में लगभग 12 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यह यात्रा महज 6 से 8 घंटे में पूरी की जा सकेगी

12 जिलों को जोड़ेगा
120 किमी/घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के 12 जिलों, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज को आपस में जोड़ेगा.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply