
Liar People in Numerology : हर व्यक्ति में कुछ अच्छी और कुछ बुरी आदतें होती हैं. उनकी इन अच्छी-बुरी आदतों का असर कुंडली के ग्रहों पर भी पड़ता है. इसलिए ज्योतिष में लोगों को सलाहें दी जाती हैं, ताकि उनकी कुंडली के ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देते हैं. आज हम झूठ बोलने की आदत के बारे में बात करते हैं. वैसे तो सभी को झूठ बोलने से बचना चाहिए, लेकिन कुछ खास तारीखों में जन्मे लोगों को बिल्कुल झूठ नहीं बोलना चाहिए. वरना उनके ग्रह स्वामी अशुभ फल देने लगते हैं.
बिगड़ जाते हैं ग्रह
झूठ बोलने से इन मूलांक वाले जातकों के ग्रह बिगड़ जाते हैं और अशुभ फल देने लगते हैं. कह सकते हैं कि इन लोगों के लिए झूठ बोलना अपने हाथों अपना नुकसान करना है, भले ही उन्हें लगे कि झूठ बोलकर वे फायदा ले रहे हैं लेकिन असल में उन्हें आखिर में नुकसान ही होता था.
मूलांक 3 (बर्थडेट – 3, 12, 21, 30)
मूलांक 3 के ग्रह स्वामी गुरु ग्रह हैं और गुरु ज्ञान, शुभता और भाग्य के कारक ग्रह हैं. झूठ बोलने से गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य और नकारात्मकता आती है. उसे कामों के शुभ फल नहीं मिलते हैं.
मूलांक 4 (बर्थडेट – 4, 13, 22, 31)
मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं और छाया ग्रह राहु भ्रम देते हैं, अनैतिक कामों की ओर ढकलते हैं. जिससे उनके जीवन में तनाव और संघर्ष बढ़ाते हैं. इसलिए मूलांक 4 के जातकों को झूठ नहीं बोलना चाहिए.
मूलांक 5 (बर्थडेट – 5, 14, 23)
मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं, जो बुद्धि, संचार और तर्क के कारक है. झूठ बोलने से बुध ग्रह कमजोर होता है और अशुभ फल देने लगता है. इसके कारण व्यक्ति गलतफहमी का शिकार होता है. उसे निर्णय लेने में समस्या होती है, रिश्ते खराब हो जाते हैं.
मूलांक 7 (बर्थडेट – 7, 16, 25)
मूलांक 7 के स्वामी केतु ग्रह हैं, जो आध्यात्म के कारक हैं. जब मूलांक 7 के जातक झूठ बोलते हैं तो उनकी सकारात्मक ऊर्जा और अध्यात्मिक विचारों पर बुरा असर पड़ता है. वे सौभाग्य खो देते हैं.
मूलांक 8 (बर्थडेट – 8, 17, 26)
मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं. शनि कर्मफल दाता हैं और झूठ बोलने वालों को शनिदेव सख्त दंड देते हैं. शनि देव अशुभ फल देते हैं तो जीवन में मुश्किलें, रोग, हानि और अकेलापन बढ़ता है.




