
Bollywood Celebs At Salman Khan 60th Birthday Party: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का 60वां जन्मदिन इस बार बेहद खास अंदाज में मनाया जाएगा। बीते कई दिनों से इस खास दिन की तैयारियां जोरों पर थीं और अब पनवेल स्थित फार्महाउस में ग्रैंड लेकिन प्राइवेट बर्थडे पार्टी की शुरुआत हो चुकी है। जिसके लिए उनके करीबी सदस्य और बॉलीवुड सेलेब्स उनके फार्महाउस पहुंच रहे हैं।
सिर्फ खास लोगों को मिला न्योता
दरअसल, सलमान खान की इस बर्थडे पार्टी में केवल परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्त ही शामिल होंगे। पार्टी के दौरान उन निर्देशकों के स्पेशल वीडियो मैसेज भी दिखाए जाएंगे, जिनके साथ सलमान ने अपने करियर में यादगार फिल्में की हैं। यह पल सलमान के फिल्मी सफर को सेलिब्रेट करने वाला खास हिस्सा माना जा रहा है।
भांजी आयत के साथ भाईजान काटेंगे केक
हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी अपना बर्थडे केक अपनी प्यारी भांजी आयत शर्मा के साथ काटेंगे। आयत, सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी हैं और उनका जन्मदिन भी 27 दिसंबर को ही होता है। इस वजह से यह दिन खान परिवार के लिए डबल सेलिब्रेशन बन जाता है।
View this post on Instagram
परिवार के सदस्य पहुंचे फार्महाउस
सलमान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान भी पहुंचे। दोनों अलग-अलग गाड़ियों में नजर आए। इसके अलावा बहन अर्पिता खान शर्मा भी बेटी आयत के साथ पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं। परिवार की मौजूदगी ने इस जश्न को और खास बना दिया।
ग्रैंड पार्टी में ये सेलेब्स भी होंगे शामिल
पार्टी के लिए अभिनेता भी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी लिन लैशराम के साथ पहुंचे। वहीं मशहूर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर भी फार्महाउस पर नजर आए। सलमान और अविनाश की दोस्ती काफी पुरानी है और स्ट्रगल के दिनों में सलमान ने उनकी काफी मदद की थी।
अरहान खान और निर्वाण खान भी आए नजर
इसके अलावा सलमान के भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी फार्महाउस पहुंचे। अरहान अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं, जबकि निर्वाण सोहेल खान के बेटे हैं। दोनों ही सलमान के बेहद करीब माने जाते हैं।
View this post on Instagram
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
सलमान खान के बर्थडे को देखते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।



