
Image Source : FREEPIK/DAMIENMARTYN/INSTA
क्या आपने कभी मेनिनजाइटिस का नाम सुना है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि ये एक जानलेवा और गंभीर बीमारी है। हाल ही में ऐसी जानकारी मिली है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बैट्समैन डेमियन मार्टिन मेनिनजाइटिस से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर को इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है। अगर आप भी अभी तक इस बीमारी के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जो इस जानलेवा बीमारी की तरफ इशारा कर सकते हैं।
मेनिनजाइटिस क्या है- हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब दिमाग और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली मेनिन्जेस यानी झिल्लियों में सूजन पैदा हो जाती है, तब मेनिनजाइटिस हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सूजन बैक्टीरिया, वायरस या फिर कवक के इंफेक्शन से होती है। इसके अलावा चोट या फिर कुछ दवाइयां भी इस जानलेवा बीमारी का कारण बन सकती हैं।
ब्रेन फीवर के लक्षण- अगर आपके सिर में तेज दर्द हो रहा है, तो हो सकता है आप मेनिनजाइटिस यानी ब्रेन फीवर की चपेट में आ गए हों। तेज बुखार भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा मतली और भ्रम जैसे लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज करते रहना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि ब्रेन फीवर से जूझ रहे मरीजों में भी इस तरह के लक्षण देखे जाते हैं।
गर्दन में अकड़न- क्या आपकी गर्दन में अकड़न महसूस होती है? अगर हां, तो हो सकता है कि ये लक्षण भी मेनिनजाइटिस यानी ब्रेन फीवर की तरफ इशारा कर रहा हो। आपको अपनी चिन को चेस्ट तक पहुंचाने की कोशिश करनी है। अगर चिन चेस्ट तक नहीं पहुंच पा रही हो, तो मेनिनजाइटिस होने की संभावना बढ़ जाती है। शरीर में एक साथ इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत एलर्ट हो जाना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।




