IndiaTechnology

12GB RAM वाला ये है सबसे सस्ता Mobile, 6000mAh की बैटरी फूंकती है फोन में जान

12GB RAM वाला ये है सबसे सस्ता Mobile, 6000mAh की बैटरी फूंकती है फोन में जान

Moto G54 5g MobileImage Credit source: मोटोरोला

20 हजार रुपए के बजट में नया फोन तलाश रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि आप लोगों को सबसे सस्ता 12GB RAM वाला फोन कितने रुपए का मिल जाएगा? कीमत बताने से पहले चलिए आपको इस हैंडसेट का नाम बताते हैं, जिस फोन की हम बात कर रहे हैं उस फोन का नाम है Motorola Moto G54 5G. ये सबसे सस्ता 12 जीबी रैम वाला फोन है जो आपको 20 हजार रुपए से कम कीमत में मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और इस हैंडसेट में आप लोगों को कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे?

Moto G54 5G Price in India

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला कंपनी का ये 18 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है. ये दाम इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस फोन को 651 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 14999 रुपए है.

Moto G54 5G Alternatives

मुकाबले की बात करें तो मोटोरोला कंपनी के इस 5जी फोन की टक्कर Samsung Galaxy A35 5G, Nothing Phone 2 Pro, realme P4 5G और OPPO K13 5G स्मार्टफोन से होती है.

Motorola G54 5g Flipkart

(फोटो- फ्लिपकार्ट)

Moto G54 5G Specifications

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
  • कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • खास फीचर्स: 5जी के अलावा इस मिड रेंज फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंट फिंगरप्रिंट और बेहतरीन साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply