IndiaTechnology

Vodafone Idea का 84 दिन की वैलिडिटी वाला ये है सबसे सस्ता प्लान, कीमत है इतनी

Vodafone Idea का 84 दिन की वैलिडिटी वाला ये है सबसे सस्ता प्लान, कीमत है इतनी

Vi 84 Days Plan PriceImage Credit source: एआई

Vodafone Idea उर्फ Vi कंपनी के प्रीपेड यूजर हैं तो आप लोगों को रिचार्ज से पहले इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि आखिर कंपनी के पास 84 दिन की वैधता वाला सस्ता प्लान कितने रुपए का है? वीआई के 84 दिन वाले सस्ते प्लान के लिए 859 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, आइए जानते हैं कि इस कीमत में ये प्लान आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स देगा?

Vi 859 Plan Details

859 रुपए वाले प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट और हर रोज 100 एसएमएस का बेनिफिट मिलेगा. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

Vi 859 Plan Validity

859 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 84 दिन की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. ये प्लान कुछ एडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है जैसे कि इस प्लान के साथ हर दिन रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा मिलेगा, इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार के बीच आपके बचे हुए डेटा को आप शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

यही नहीं, ये प्लान हर महीने बिना अतिरिक्त खर्च के आपको 2 जीबी बैकअप डेटा की भी सुविधा देगा. ये प्लान Unlimited 5G Data के साथ आता है, लेकिन 5जी का लुत्फ आपको केवल कंपनी के 5जी नेटवर्क कवरेज एरिया में मिलेगा, इसके अलावा 5जी का लुत्फ उठाने के लिए आपके पास 5जी फोन होना चाहिए.

Jio 799 Plan Details

रिलायंस जियो के इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस देता है. 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कुल 126 जीबी डेटा मिलता है. अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड स्टोरेज के साथ बेनिफिट मिलता है.

Airtel 859 Plan

859 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. ये प्रीपेड प्लान भी हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस देता है. इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून और Perpleity Pro AI का फायदा देता है.

ध्यान दें: कीमत के लिहाज से देखें तो जियो का प्लान सबसे कम कीमत में उपलब्ध है. जियो का प्लान वीआई और एयरटेल से 60 रुपए सस्ता है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply