HealthIndia

कमजोर नजर से हैं परेशान, आंखों के लिए वरदान हैं ये 5 फूड्स, डाइट में शामिल करना न भूलें

कमजोर नजर से हैं परेशान, आंखों के लिए वरदान हैं ये 5 फूड्स, डाइट में शामिल करना न भूलें

Improve Vision Naturally: आंखें मानव शरीर के बेहद नाजुक और महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं।  जिसके जरिए हम इस खूबसूरत दुनिया का देख पाते हैं। साथ ही ये आपकी खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करती हैं। ऐसे में इनकी देखरेख करना बेहद जरूरी है। लेकिन,मौजूदा समय में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी के ज्यादा इस्तेमाल से आंखों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

आंखों में जलन, थकान, धुंधलापन और कमजोरी जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करें जो आंखों को अंदर से मजबूत बनाएं। आइए जानते हैं आंखों के लिए सबसे अच्छे 5 सुपरफूड्स के बारे में—

  • गाजर

गाजर को आंखों के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है।इसमें विटामिन A और बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। नियमित गाजर खाने से नाइट ब्लाइंडनेस का खतरा कम होता है।

  • पालक

पालक में ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो आंखों को हानिकारक रोशनी से बचाते हैं।यह आंखों की थकान कम करता है और बढ़ती उम्र में नजर कमजोर होने से बचाता है।

  • फैटी फिश (मछली)

सैल्मन और टूना जैसी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है।
यह आंखों में सूखापन कम करता है और ड्राई आई सिंड्रोम से बचाव करता है।

  • बादाम और अखरोट

आंखों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इनमें विटामिन E होता है, जो आंखों की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है।रोज 4–5 भीगे बादाम खाने से आंखों की सेहत बेहतर रहती है।

  • ब्लूबेरी और आंवला

ब्लूबेरी और आंवला एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये आंखों की नसों को मजबूत करते हैं और आंखों की रोशनी बनाए रखने में मदद करते हैं।

आंखों की सेहत के लिए जरूरी टिप्स

  • मोबाइल और स्क्रीन से ब्रेक लें
  •  पर्याप्त नींद लें
  • आंखों को बार-बार पानी से धोएं
  • धूप में जाते समय चश्मा पहनें

अगर आप लंबे समय तक आंखों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो केवल दवाओं पर निर्भर न रहें। संतुलित आहार और सही सुपरफूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके आंखों की रोशनी को प्राकृतिक रूप से बेहतर बनाया जा सकता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply