
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया जब आज सुबह अलग-अलग इलाकों में स्थित कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा कारणों से संबंधित स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया है. वहीं पंजाब और हरियाणा में सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पंजाब और हरियाणा के कई प्रमुख स्कूलों को कल बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं.
जानकारी केन अनुसार दिल्ली कैंट स्थित लोरेटो कॉन्वेंट को सुबह 8:22 बजे, सीआर पार्क स्थित डॉन बॉस्को स्कूल को सुहह 9:18 बजे, आनंद निकेतन स्थित कार्मेल स्कूल को सुबह 9:22 बजे और द्वारका सेक्टर-23 स्थित कार्मेल स्कूल को सुबह 9:25 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली.
धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने स्कूल परिसरों की सघन तलाशी ली. जांच के दौरान किसी भी स्कूल से संदिग्ध वस्तु के बरामद होने की सूचना नहीं है. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं.
कल स्कूलों और आज सचिवालय को उड़ाने की धमकी
बीते बुधवार को पंजाब और हरियाणा के 30 प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं आज ई-मेल के जरिए पंजाब और हरियाणा के सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
पंजाब और हरियाणा सचिवालय में भारी पुलिस फोर्स तैनात
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की ओर से पंजाब और हरियाणा सचिवालय की जांच की जा रही है. सचिवालय में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सचिवालय को आए इस धमकी भरे मेल की जांच साइबर पुलिस कर रही है. हड़कंप इसलिए ज्यादा मचा है कि एक दिन पहले स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जब जांच की गई तो यह अफवाह साबित हुआ.




