IndiaMadhya Pradesh

जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आए 6 लोग, एक की मौत

जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आए 6 लोग, एक की मौत

जबलपुर का मामला.

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मदन महल रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात लगभग 10 बजकर 58 मिनट पर बड़ा हादसा हो गया. भोपाल से जबलपुर पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्री प्लेटफार्म में न उतरकर ट्रेक पर दूसरी साइड उतरकर बिना फुटओवर ब्रिज का उपयोग किए बगैर सीधे पटरियों को पार कर रहे थे, तभी जबलपुर स्टेशन की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. इस हादसे में कुल 6 लोग मालगाड़ी की चपेट में आए. तीन महिलाओं में से एक की मौत हो गई. जबकि, दो महिलाएं और तीन बच्चे घायल हैं.

जीआरपी पुलिस ने मृत महिला की पहचान 30 वर्षीय पुष्पा सोनी के रूप में हुई है. 40 वर्षीय पुष्पा पश्चिम मध्य रेलवे के लॉन्ड्री विभाग में काम करती थीं. वहीं, घायलों में 22 वर्षीय शिवानी पटेल निवासी नरसिंहपुर, 40 वर्षीय नन्ही बाई निवासी नरसिंहपुर, 4 वर्षीय रीति पटेल एंव 2 वर्षीय इंद्रजीत पटेल के रूप में हुई है. इसके इलावा एक 4 वर्षीय बच्चे की हालत बेहद गंभीर है, जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है. सभी घायलों को तुरंत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. चार वर्षीय बच्चा गंभीर होने के कारण उसे न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी वेंडर शुभम जैसवाल ने Tv9 भारतवर्ष को बताया कि समय पूरा होने के बाद अपने घर स्टेशन से बाहर जाने ही वाले थे कि अचानक चीख-पुकार सुनाई दी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि महिलाएं और बच्चे पटरी के बीच गंभीर हालत में पड़े हैं. उन्होंने तुरंत गार्ड को बुलाया और अन्य वेंडरों की मदद से घायलों को पटरियों से उठाकर प्लेटफॉर्म तक लाया. इसके बाद ऑटो की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. शुभम के अनुसार बच्चों की हालत देखकर हम लोग उन्हें तुरंत ऑटो से लेकर निकले. सभी लोग बुरी तरह घायल पड़े थे उनके साथ कोई पुरुष नहीं था.

9650b3d3 Eed7 41dd A9c6 E348f6e634b7

मौके पर पहुंचीं RPF, GRP और पुलिस की टीम

रेलवे अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के चालक अंकित परोहा ने बताया कि उन्हें रेलवे अस्पताल से सूचना मिली कि स्टेशन पर हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचकर तीन महिलाओं और तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही RPF, GRP और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिसनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता, एडिसनल एसपी सिटी ज़ोन 2 पल्लवी शुक्ला ओर कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव, गढ़ा सीएसपी आशीष जैन के अलावा एसडीएम मौके पर पहुंच गए.

यात्रियों ने फुटओवर ब्रिज का उपयोग नहीं किया

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि यात्री जनशताब्दी से उतरे यात्री चार नंबर प्लेटफार्म की ओर जाने के लिए पटरियों पर उतर गए थे. तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यात्रियों ने फुटओवर ब्रिज का उपयोग नहीं किया. घटना की विस्तृत जांच जारी है. वहीं एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा पूरा मामला जांच के अधीन है. रेल प्रशासन यह भी देख रहा है कि कहीं किसी की लापरवाही तो नहीं हुई. एक महिला की मौत हुई है और बाकी घायलों का उपचार जारी है.

फुटओवर ब्रिज के बजाय सीधे पटरी पर उतर आए

जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. प्राथमिक जांच के अनुसार, जनशताब्दी एक्सप्रेस भोपाल से जबलपुर पहुंची तभी यात्री प्लेटफॉर्म बदलने के लिए फुटओवर ब्रिज के बजाय सीधे पटरी पर उतर आए. इसी दौरान मालगाड़ी तेजी से आ रही थी और छह लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार, नरसिंहपुर निवासी परिवार को चार नंबर प्लेटफार्म से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. ब्रिज दूर होने के कारण उन्होंने पटरियों से गुजरने का प्रयास किया जो हादसे का कारण बना.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply