
Redmi Note 14 Pro Plus 5g OfferImage Credit source: मी डॉट कॉम/canva
30000 रुपए तक के बजट में नया 5G Phone तलाश रहे हैं तो इस प्राइस रेंज में Redmi Note 14 Pro+ 5G के साथ शानदार ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी की तरफ से इस रेडमी मोबाइल के साथ 5000 रुपए के Redmi Buds 5 को फ्री में दिया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको फोन को कहां से बुक करना होगा, ये ऑफर कब तक चलेगा, इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं, इस फोन की कीमत कितनी है और ईयरबड्स कितने घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं?
Redmi Note 14 Pro+ 5G Price in India
इस ऑफर का फायदा आप Xiaomi की ऑफिशियल साइट मी डॉट कॉम के जरिए उठा सकते हैं. मी डॉट कॉम पर इस रेडमी का 8/128 जीबी, 8/256 जीबी और 12/512 जीबी वेरिएंट क्रमश: 26999 रुपए, 28999 रुपए और 31999 रुपए में बेचा जा रहा है.
फिलहाल मी डॉट कॉम पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये ऑफर कब तक चलेगा, लेकिन हो सकता है कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए हो. ऐसे में अगर आपको भी ये फोन पसंद आता है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
Redmi Note 14 Pro Plus 5G Alternatives
इस रेडमी फोन की टक्कर MOTOROLA Edge 60 Pro, vivo T4 Pro 5G, realme P4 Pro 5G और OnePlus Nord CE5 5G जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.
(फोटो- मी डॉट कॉम)
Redmi Note 14 Pro+ 5G Specifications
इस रेडमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इस हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 90 वॉट फास्ट चार्ज के साथ 6200 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी. फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है.
Redmi Buds 5 Features
12.4mm ड्राइवर्स के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में कॉल्स के लिए एआई वॉयस एन्हांसमेंट, डुअल डिवाइस पेयरिंग, हर एक ईयरबड में दो माइक्रोफोन्स, एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन, 10 मीटर की ब्लूटूथ रेंज मिलती है. इस ईयरबड्स के केस में 480mAh की बैटरी और हर एक ईयरबड में 54mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग टाइम की बात करें तो फुल चार्ज करने में लगभग 1 घंटा 45 मिनट का समय लगता है और 10 मिनट फास्ट चार्ज पर 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.




