IndiaTrending

बिजली कटौती से परेशान होकर खंभे पर चढ़े विधायक, काट दी अधिकारियों की लाइट, देखें VIDEO

बिजली कटौती से परेशान होकर खंभे पर चढ़े विधायक, काट दी अधिकारियों की लाइट, देखें VIDEO

Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बिजली के खंभे पर चढ़कर खुद ही लाइन काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हो रही थी।

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में रोजाना पांच से आठ घंटे तक बिना किसी सूचना के बिजली कटौती हो रही है, जिससे जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बिजली कटौती के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इस गुस्से के कारण विधायक वीरेंद्र जाती खंभों पर चढ़ गए और बिजली विभाग के तीन अधिकारियों के घरों की बिजली काट दी।

देखें वीडियो

बिजली विभाग ने विधायक के खिलाफ रुड़की सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिन तीन अधिकारियों के घरों की बिजली काटी गई, उनमें बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर भी शामिल थे।

विधायक ने काट दी अधिकारियों के घर की बिजली

विधायक जाती अपने समर्थकों, एक सीढ़ी और कुछ काटने के औजारों के साथ रुड़की पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बोट क्लब में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेक राजपूत के सरकारी आवास के बाहर एक बिजली के खंभे पर चढ़कर उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। इसके बाद, विधायक अपने काफिले के साथ चीफ इंजीनियर अनुपम सिंह और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनोद पांडे के सरकारी आवासों पर पहुंचे और उनके घरों का भी बिजली कनेक्शन काट दिया।

बिजली न होने से हो रहा नुकसान

विधायक वीरेंद्र जाती ने आरोप लगाया कि उनके इलाके में बिना किसी सूचना के रोजाना पांच से आठ घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है और कारोबार में भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह 10 दिनों से बिजली कटौती का मुद्दा विभाग के सामने उठा रहे थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

विधायक ने कहा कि अधिकारी सिर्फ एक घंटे की से परेशान हो गए, जबकि जनता हर दिन घंटों बिजली की बिना परेशानी झेल रही है। विभाग की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जाती ने बिना उचित शटडाउन के बिजली की लाइन काट दी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में यह आरोप भी लगाया गया कि विधायक ने सरकारी काम में दखल देकर नियमों का उल्लंघन किया।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply