IndiaUttar Pradesh

शादी समारोह में अलाव ताप रहे 2 बच्चे आग की चपेट में आए, जलते हुए सड़क पर दौड़े

शादी समारोह में अलाव ताप रहे 2 बच्चे आग की चपेट में आए, जलते हुए सड़क पर दौड़े

यूपी के अलीगढ़ में रविवार रात एक शादी समारोह में अलाव से 2 बच्चे जल गए। बच्चे अपने मामा के निकाह में आए हुए थे। ठंड के चलते वहां अलाव जलाया गया था। जलते अलाव में किसी ने पेट्रोल डाल दिया जिससे आग भड़क उठी और वहां ताप रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि बच्चे जलते हुए सड़क पर दौड़ रहा हैं। दोनों ही बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के महमूद नगर की है। यहां रहने वाले राजमिस्त्री मेहंदी हसन के छोटे भाई नवी हसन की आज 23 दिसंबर को शादी है। घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। रिश्तेदार भी एकत्रित थे। 21 दिसंबर देर शाम घर के दरवाजे पर अलाव जलाया हुआ था। अलाव की आग कुछ धीमी थी। खेलते-खेलते परिवार के ही किसी बच्चे ने आग बढ़ाने के इरादे से घर में रखा पेट्रोल लाकर अलाव पर उड़ेल दिया। इससे अचानक आग की लपटें उठी।
मेहंदी हसन की गोंडा रोड निवासी 5 साल की भांजी सिदरा और 5 साल का भतीजा फैजान लपटों में घिर गए। दोनों बच्चों के कपड़ों में आग पकड़ ली। इनमें से एक आग लगा बच्चा सड़क पर दौड़ने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बमुश्किल उस आग को बुझाया। इस दौरान बच्चा दर्द से कराहता रहा। आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर गए। वहां दोनों का इलाज चल रहा है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply