CrimeIndia

आंध्र प्रदेश में शराब पीने से दो इंजीनियरों की मौत, मकर संक्रांति का उत्सव मातम में बदला

आंध्र प्रदेश में शराब पीने से दो इंजीनियरों की मौत, मकर संक्रांति का उत्सव मातम में बदला

Alcohol Consumption Death News: आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में संक्रांति उत्सव की एक यात्रा दुखद घटना में तब्दील हो गई। शराब पीने के बाद दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना केवी पल्ले मंडल के बंदावड्डीपल्ले गांव में घटी है।

दोनों लोग सपरिवार मकर संक्रांति मनाने के लिए अपने पैतृक गांव लौटे थे। यहां एक छोटे से समारोह के रूप में शुरू हुआ यह कार्यक्रम अचानक बीमारी और मौत की घटना में तब्दील हो गया। फिर इसके कारणों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। पीड़ितों की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के रूप में हुई है।

चेन्नई और बेंगलुरु में थे कार्यरत

मृत युवकों की पहचान मणिकुमार और पुष्पराज के रूप में की गई है। समाचार पत्र द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 32 से 36 वर्ष की आयु के मणिकुमार चेन्नई में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के रूप में काम कर रहे थे। 28 वर्षीय पुष्पराज बेंगलुरु में कार्यरत थे।

पूरे गांव में छाया मातम

दोनों युवकों की अचानक हुई मौत से उनके परिवार और पूरा गांव गहरे सदमे में है। पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम को बांदावड्डीपल्ले गांव के पास छोटी पहाड़ी पर 6 युवक इकट्ठा हुए। इस ग्रुप में मणिकुमार, पुष्पराज और उनके चार रिश्तेदार शामिल थे। उनकी पहचान श्रवण, अभिषेक, वेणु और शिवमणि के रूप में हुई है।

शराब की 16 बोतलें थीं खरीदीं

उन्होंने केवी पाले में शराब की दुकान से शराब की 16 बोतलें खरीदीं और पहाड़ी इलाके में किया। अचानक बीमार पड़ना और तुरंत अस्पताल ले जाना शराब पीने के दौरान मणिकुमार और पुष्पराज अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें तेज सिरदर्द और सीने में जलन हुई। रात भर उनकी हालत बिगड़ती देखकर समूह उन्हें तुरंत गुर्रामिट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:

इलाज के दौरान मौत

वहां से डॉक्टरों ने उन्हें 20 किलोमीटर दूर स्थित पिलर एरिया अस्पताल रेफर किया। दुर्भाग्यवश मणिकुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। पुष्पराज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला पुलिस तक भी पहुंचा। पुलिस ने अब जिस दुकान से शराब खरीदी गई, उसके मालिक से पूछताछ और शराब की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply