CricketIndia

छत्तीसगढ़ में होंगे IPL के दो मैच: RCB के CEO मिले सीएम साय से, होम ग्राऊंड बनाने रखा प्रस्ताव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL के दो मैच खेले जाएंगे। इसको लेकर RCB के CEO ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की है। IPL के दौरान RCB रायपुर में मैच खेलेगी। इसकी जानकारी सीएम साय ने दी है।

सीएम साय ने कहा कि IPL जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मैच छत्तीसगढ़ में होने से राज्य की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। साथ ही इससे स्थानीय युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि, राज्य सरकार सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।

मैदान का निरीक्षण कर चुकी है RCB की टीम
मिली जानकारी के अनुसार, RCB के इस सीजन के 2 से 5 मैच रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। इसके लिए RCB टीम का मैनेजमेंट पहले ही मैदान निरीक्षण कर चुका है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से इस संबंध में बातचीत भी हो चुकी है। अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। संघ के अधिकारियों का भी कहना है कि, इस बार रायपुर में निश्चित रूप से आईपीएल मैच होंगे। कितने मैच होंगे, ये जल्द साफ हो जाएगा।

रायपुर और इंदौर को किया गया था शॉर्टलिस्ट
आपको बता दें कि, आईपीएल 2026 के लिए RCB ने अपने पुराने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु को हटाने का निर्णय लिया है। पिछले सीजन में वहां हुए हादसों और भगदड़ के कारण टीम अब नया विकल्प तलाश रही है। रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन RCB की प्राथमिकता रायपुर मानी जा रही है। ऐसे में अब राजधानी रायपुर के दर्शक विराट कोहली और उनकी टीम का लाइव मैच देख सकेंगे।

 

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply