डूंगरपुर: जिले में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑपरेशन पृथ्वी के अंतर्गत पत्थरों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन किया है. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशानुसार और उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु विशेष गश्त की जा रही थी.
सदर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह मय जाब्ता गश्त करते हुए राजपुर और रेलवे कॉलोनी से होते हुए ददौड़िया पहुंचे. वहां नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर को रोका गया, जिसमें पत्थर भरे हुए थे. पुलिस ने जब ट्रैक्टर के चालक से पत्थरों की रॉयल्टी, अनुज्ञा पत्र और वाहन के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की, तो वह कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका.
चालक की पहचान सुरेश पुत्र मोहनलाल घोघरा, निवासी मझौला के रूप में हुई है. दस्तावेज न होने पर पुलिस ने ट्रैक्टर मय पत्थरों से भरी ट्रॉली को मौके पर ही डिटेन कर लिया और उसे थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया गया है. मामले की अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के साथ कांस्टेबल प्रकाश और चालक प्रवीण शामिल रहे.




