
Uday Chopra Net Worth And Career: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्हें शानदार लॉन्च मिला, लेकिन करियर उम्मीदों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया। इन्हीं में एक धूम फ्रेंचाइजी से मशहूर हुए उदय चोपड़ा का नाम भी है। दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे होने के बावजूद उदय बड़े पर्दे पर खुद को स्टार के तौर पर स्थापित नहीं कर सके, लेकिन उनकी कहानी यहीं खत्म नहीं होती।
दरअसल, 5 जनवरी 1973 को मुंबई में जन्मे उदय चोपड़ा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बेहद मजबूत तरीके से की थी। उन्होंने आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें (2000) से बतौर अभिनेता डेब्यू किया। इसके बाद मेरे यार की शादी है में लीड रोल और मुझसे दोस्ती करोगे में कैमियो किया। हालांकि ये फिल्में उन्हें स्थायी स्टारडम नहीं दिला पाईं। वहीं, अभिनेता आज यानी 5 जनवरी को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर चलिए उनके बारे में जानते हैं…
इन फिल्मों से उदय चोपड़ा ने बनाई पहचान
उदय ने सुपारी और चरस जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2004 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम से मिली। अली अकबर फतेह खान के किरदार में उनका कॉमिक अंदाज दर्शकों को पसंद आया। इसके बाद वे धूम 2 और धूम 3 का भी हिस्सा बने। इसके अलावा नील एंड निक्की और प्यार इंपॉसिबल जैसी फिल्मों में भी उन्होंने लीड रोल निभाया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

एक्टिंग के साथ-साथ उदय चोपड़ा ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां भी सीखी हैं। उन्होंने लम्हे, परंपरा, डर और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में अपने पिता यश चोपड़ा को असिस्ट किया। वहीं, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भी वे अपने भाई आदित्य चोपड़ा के साथ जुड़े रहे।
इतने करोड़ के मालिक हैं एक्टर
भले ही एक्टिंग में पीछे रह गए हों, लेकिन बिजनेस की दुनिया में वो काफी आगे हैं। वो यशराज फिल्म्स से गहराई से जुड़े हुए हैं और YRF Entertainment से लेकर कंपनी के मैनेजमेंट तक अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वे एक कॉमिक बुक कंपनी के मालिक भी हैं और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उदय चोपड़ा की कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। यानी फिल्मों में सीमित सफलता के बावजूद, उदय चोपड़ा आज एक सफल बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।



