आईपीएल 2026 की नीलामी में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फ्रेंचाइजियों ने उभरती प्रतिभा पर खुलकर पैसा खर्च किया और छह ऐसे खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
नीलामी में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी साबित हुए। दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने 14-14 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं तेज गेंदबाज आकिब को 8.40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली, जिसने सभी को चौंका दिया।
इनके अलावा अन्य तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने भरोसा जताते हुए मोटी रकम खर्च की। टीमों का मानना है कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले सीजन में मैच विनर साबित हो सकते हैं।
क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि यह नीलामी साफ संकेत देती है कि आईपीएल फ्रेंचाइजियां अब केवल बड़े नामों पर ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट और युवा प्रतिभाओं पर भी बराबर भरोसा जता रही हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगी ऊंची बोलियों ने आईपीएल 2026 ऑक्शन को यादगार बना दिया।




