IndiaUttar Pradesh

UP School Winter Vacation: नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कब से शुरू होगा विंटर वेकेशन? जानें पिछले साल कितने दिनों की थी छुट्टियां

UP School Winter Vacation: नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कब से शुरू होगा विंटर वेकेशन? जानें पिछले साल कितने दिनों की थी छुट्टियां

पिछली बार 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश स्कूलों में हुआ था.
Image Credit source: Unsplash

ठंड की शुरूआत हो चुकी है. मौसम विभाग और विज्ञानिकों की मानें तो इस बार ठंड के मौसम में ला नीना का प्रभाव ज्यादा हो सकता है, जिस कारण दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक यूपी सहित विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नोएडा और गाजियाबाद सहित यूपी के स्कूलों में अब से विंटर वेकेशन की शुरूआत हो सकती है. पिछले वाल ठंड के मौसम में कितने दिनों की छुट्टियां स्कूलों में हुई थी.

पिछले साल बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल 1 जनवरी से 15 दिनों के लिए बंद हुए थे. नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल 15 जनवरी से कक्षाएं शुरू हुई थी. नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल 31 दिसंबर को बंद कर दिए गए थे. वहीं यूपी के कई जिलों में ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया था. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन को 18 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

नोएडा और गाजियाबाद के स्कूले में कब से शुरू होगा विंटर वेकेशन?

पिछले साल के पैटर्न को देखे तो इस बार भी नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकता है. हालांकि अभी तक इस संबंध में शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक आदेशन नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 दिसंबर या फिर 31 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकता है.

पिछले 4 सालों में कब-कब हुआ विंटर वेकेशन

  • 2024 – 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक
  • 2023 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
  • 2022 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
  • 2021 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक

क्या इस बार जल्द होगा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर दिसंबर में ला नीना प्रभाव के कारण ठंड बढ़ती और सर्द हवाएं चलती हैं, तो इस पर पिछले साल की अपेक्षा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहले हो सकता है. हालांकि ठंड के कारण स्कूलों के खोलने और बंद करने का आदेश संबंधित जिलों के डीएम की ओर से जारी किया जाता है. वह ठंड के देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को कम कर सकते हैं और आगे भी बढ़ा सकते हैं.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply