IndiaUttar Pradesh

स्कूल में छात्राओं को दिखाता था अश्लील वीडियो, शिकायत के बाद तबादला हुआ, फिर भी नहीं सुधरा…अब पहुंचा जेल

स्कूल में छात्राओं को दिखाता था अश्लील वीडियो, शिकायत के बाद तबादला हुआ, फिर भी नहीं सुधरा...अब पहुंचा जेल

आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Image Credit source: AI जेनरेटेड इमेज

यूपी के गोरखपुर में एक सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाम हरकत सामने आई है. टीचर पर आरोप है कि वह स्कूली छात्राओं को अश्लील वीडियो और तस्वीरें दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था. अभिभावकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी तरह की हरकत करने पर एक बार शिक्षक का तबादला भी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी टीचर में कोई सुधार नहीं हुआ. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बेलघाट इलाके के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक टीचर को नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी टीचर नवल किशोर (56) को बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया. उस पर आरोप है कि उसने बच्चों को अश्लील वीडियो और तस्वीरें दिखाईं और उनके साथ गलत हरकतें कीं.

पहले भी करता है ऐसी हरकते, हो चुका है तबादला

शिक्षक इससे पहले जिस स्कूल में तैनात था, वहां भी इस तरह की हरकते करता था. शिकायत के बाद उसका तबादला किया गया था. इसके बाद भी उसके व्यहार में कोई सुधार नहीं हुआ. यह घटना तब सामने आई जब नाबालिग लड़कियों ने अपने अभिभावकों को कथित उत्पीड़न के बारे में बताया. इस घटना की चर्चा पूरे इलाको में हो रही है.

स्कूल नहीं जाना चाहती डरी छात्राएं

इस घटना के बाद छात्राएं डर गई हैं और वह स्कूल नहीं जाना चाहती हैं. वह अभिभावकों का कहना है कि इससे पहले भी आरोप शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई. अभिभावकों की मांग है कि छात्राओं की काउंसलिंग की जाए और स्कूल की सख्त मॉनिटरिंग हो. अभिभावकों का कहना है कि इस घटना से छात्राएं डरी हैं.

वहीं थाना प्रभारी विकास नाथ का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ की छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं. विभाग से आरोपी शिक्षक की सेवा से संबंधित रिकाॅर्ड मांगा गया है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply