IndiaUttar Pradesh

VIDEO: योगी सरकार में 959 करोड़ का घोटाला? संजय सिंह ने लगाया बड़ा आरोप, UP में आ गया सियासी भूचाल

VIDEO: योगी सरकार में 959 करोड़ का घोटाला? संजय सिंह ने लगाया बड़ा आरोप, UP में आ गया सियासी भूचाल

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार पर स्मार्ट मीटर स्कीम को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर के नाम पर राज्य के लोगों को खुलेआम लूटा जा रहा है और यह स्कीम पूरी तरह से जनता के खिलाफ है। संजय सिंह ने कहा कि यह फैसला न सिर्फ आम कंज्यूमर्स के हितों के खिलाफ है, बल्कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, 2003 की धारा 55 का भी खुला उल्लंघन है। संजय सिंह ने कहा कि कानून के मुताबिक, किसी भी कंज्यूमर के घर में उसकी मर्ज़ी के बिना स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सकता, फिर भी सरकार जबरदस्ती यह स्कीम थोप रही है। उन्होंने इसे तानाशाही फरमान बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी इस फैसले के खिलाफ सड़कों से लेकर संसद तक और ज़रूरत पड़ने पर कोर्ट में भी विरोध करेगी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से स्मार्ट मीटर लगाने में खर्च हुए 959 करोड़ का हिसाब भी मांगा है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply