CrimeIndia

ग्रामीणों ने महिला को घर से घसीटकर निकाला, जूतों की माला पहना कर की पिटाई

ग्रामीणों ने महिला से की मारपीट।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE

अगरतला: त्रिपुरा के धलाई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को गांव वालों ने घर से घसीटकर बाहर निकाला और फिर उसे जूतों की माला पहना कर उसकी पिटाई की। आरोप है कि महिला का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था, जिस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो महिला को घायल अवस्था में सड़क पर पाया। इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

महिला से बेरहमी से की मारपीट

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कमलपुर थाना क्षेत्र के हररखोला गांव में ग्रामीणों ने महिला को उसके घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। पीड़िता दो बेटों की मां है। पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने महिला को जूतों की माला पहनने के लिए भी मजबूर किया। एक अधिकारी ने बताया, घटना की “सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि महिला सड़क पर पड़ी हुई थी। बाद में उसे अम्बासा स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका सीटी स्कैन किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।” 

महिला आयोग ने की निंदा

पुलिस ने बताया कि शनिवार को कमलपुर थाना में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, त्रिपुरा महिला आयोग (टीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष झरना देबबर्मा ने रविवार को इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना को लेकर पहले ही एक मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। देबबर्मा ने कहा, “हम महिला के साथ की गई बर्बरता और अपमान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। लोगों को कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं पुलिस से आग्रह करती हूं कि इस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।”

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply