IndiaTechnology

Vi का बड़ा झटका! Vodafone Idea ने खत्म किया ‘गारंटी एक्स्ट्रा डेटा’ बेनिफिट

Vi का बड़ा झटका! Vodafone Idea ने खत्म किया 'गारंटी एक्स्ट्रा डेटा' बेनिफिट

Vi Guaranteed Extra DataImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

Vodafone Idea ने प्रीपेड यूजर्स को झटका देते हुए Vi Guarantee Extra Data प्रोग्राम को बंद कर दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी की ओर से फ्री डेटा का फायदा दिया जाता था, मई 2024 में लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तौर पर इस प्रोग्राम को लॉन्च किया गया था और इस प्रोग्राम के तहत सभी 5G और नए 4G स्मार्टफोन यूज़र्स को फ्री हाई-स्पीड डेटा दिया जाता था. लेकिन अब फ्री एक्स्ट्रा डेटा का फायदा आपको नहीं मिलेगा, चलिए जानते हैं कि इस ऑफर के तहत कितना डेटा दिया जाता था?

Vi Extra Data

टेलीकॉम टॉक के मुताबिक, Vi गारंटी प्रोग्राम के तहत, यूजर्स को एक साल में 130GB गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता था और लगातार 13 साइकिल के लिए हर 28 दिनों में 10GB डेटा अकाउंट में ऑटोमैटिकली क्रेडिट कर दिया जाता था। इस ऑफर का फायदा Vi ऐप के ज़रिए उठाया जा सकता था. इसका मतलब कंपनी की तरफ से अब आपको 130 जीबी एक्स्ट्रा डेटा नहीं दिया जाएगा.

लॉन्च के समय, 239 रुपए या उससे ज्यादा कीमत वाला डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान खरीदने वाले यूजर्स को ये बेनिफिट दिया जाता था. यह ऑफर 5G स्मार्टफोन वाले Vi सब्सक्राइबर्स और उन लोगों के लिए वैलिड था जिन्होंने हाल ही में नए 4G स्मार्टफोन में अपग्रेड किया था.

इन राज्यों में नहीं मिलता था फायदा

लॉन्च के समय Vi ने घोषणा की थी कि Vi गारंटी ऑफर का बेनिफिट अभी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, मध्य प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट और उड़ीसा को छोड़कर पूरे भारत में सभी 5G और नए 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

2G यूजर्स के लिए Vi गारंटी

जुलाई 2025 में Vi ने 2G हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले प्रीपेड कस्टमर्स के लिए Vi गारंटी प्रोग्राम शुरू किया था. कंपनी अनलिमिटेड वॉयस रिचार्ज (199 रुपए और उससे ज़्यादा) पर दो दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी (साल में कुल 24 दिन) दी जाती थी. कंपनी के ऐप या वेबसाइट पर अब Vi Guarantee Program और एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट लिस्ट नहीं है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply