BollywoodIndia

98वें ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के लिए क्वालिफाई हुई ‘कांतारा’, ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई

98वें ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के लिए क्वालिफाई हुई ‘कांतारा’, ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई

Vivek Oberoi Kantara Reaction: कन्नड़ सिनेमा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर पहुंचाने वाली फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अब 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई कर चुकी है। इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।

इस ऐतिहासिक मौके पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी को खास अंदाज में बधाई दी है। विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘कांतारा कभी तुलुनाड की आत्माओं द्वारा संरक्षित एक पवित्र अनुष्ठान था, जो अब एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।’ उन्होंने आगे लिखा कि भूता कोला जैसी प्राचीन परंपरा अब सीमाओं को पार कर दुनिया भर में गूंज रही है।

विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट में कही ये बात

ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भारत की मिट्टी, परंपरा और पूर्वजों की आवाज है, जो अब दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर सुनाई दे रही है। उन्होंने ऋषभ शेट्टी को भारत की सच्ची आत्मा को वैश्विक सिनेमा तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया और इसे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण बताया।

Vivek Oberoi Reaction kantara chapter 1 qualifies 98th oscar best picture

कांतारा की प्रीक्वल

‘कांतारा: चैप्टर 1’, साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है। जहां पहली फिल्म ने दर्शकों को तुलुनाड की संस्कृति, लोककथाओं और प्रकृति-मानव संबंध से रूबरू कराया था, वहीं चैप्टर 1 उस कहानी को और गहराई और विस्तार देता है। फिल्म में भूता कोला, प्रकृति पूजा और आदिवासी जीवनशैली को बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है।

कांतारा: चैप्टर 1 की स्टार कास्ट

फिल्म में एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। गुलशन देवैया फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं, जिससे कहानी को और मजबूती मिलती है। ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए क्वालिफाई करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात मानी जाती है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply