IndiaTrending

हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे…लश्कर के इस खूंखार आतंकी ने दी खुली धमकी, सामने आया ‘जहरीला’ VIDEO

हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे…लश्कर के इस खूंखार आतंकी ने दी खुली धमकी, सामने आया ‘जहरीला’ VIDEO

Terrorist Rauf Video: दुनिया भर में आतंकवाद फैलाने के लिए बदनाम पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा संगठन के आतंकवादी अब्दुल रऊफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहा है।

वीडियो में वह कह रहा है कि वे दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे और S-400 और राफेल फाइटर जेट उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। रऊफ कुख्यात आतंकवादी और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी साथी है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादियों की कब्रों पर दुआ पढ़ते हुए देखा गया था। इस दौरान कई पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।

‘हिंदुस्तान की जुर्रत नही है कि 50 साल…’

आतंकी रऊफ ने वीडियो में यह भी कहते हुए सुनाई देता है कि 50 साल तक हिंदुस्तान की जुर्रत नहीं है कि वह पाकिस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखे। इसके साथ ही वह यह भी कहता है कि दुनिया के 58 मुस्लिम मुल्कों में सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसा है जिसके पास एटमी हथियार हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है? इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

कश्मीर को लेकर दिया जहरीला बयान

अपने भड़काऊ वीडियो में रऊफ ने कहा कि कश्मीर में युद्ध खत्म नहीं हुआ है और जो लोग ऐसा सोचते हैं वे गलत हैं। उसने दावा किया कि कश्मीर में हिंसा जारी रहेगी। हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की का हवाला देते हुए, रऊफ ने कहा कि आतंकवादी संगठन का मकसद अभी भी भारत की राजधानी पर कब्जा करना है।

राफेल और S-400 को बताया बेकार

अपने वीडियो में रऊफ ने के खिलाफ भी जहर उगला। उसने राफेल विमान, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन जैसे हथियारों को बेकार बताया। उसने कहा कि ये सभी उनकी क्षमताओं के सामने कुछ भी नहीं हैं। उसने जोर देकर कहा कि भारतीय वायु सेना अब पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी, और इस बात पर ज़ोर दिया कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है।

गौरतलब है कि मई में पहलगाम हमले के जवाब में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म कर दिया। इसके बाद रऊफ आतंकवादियों की कब्रों पर गया और उसे प्रार्थना करते हुए देखा गया। इस दौरान, उसने अपने हाथ जोड़े हुए थे और माइक्रोफोन में प्रार्थना कर रहा था। उसके पीछे पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी दिखाई दे रहे थे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply