IndiaUttar Pradesh

Weather Update UP: यूपी वाले ध्यान दें… आज लखनऊ-कानपुर से लेकर काशी और प्रयागराज तक ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update UP: यूपी वाले ध्यान दें... आज लखनऊ-कानपुर से लेकर काशी और प्रयागराज तक ऐसा रहेगा मौसम

यूपी में पड़ रही भीषण ठंड.Image Credit source: PTI

प्रदेश में आज अधिकांश हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. इस वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी. यातायात भी प्रभावित होने के आसार हैं. मौसम विभाग पहले ही 17 से 20 दिसंबर तक प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर चुका है. घने कोहरे के चलते राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर से भी कम हो सकती है. कई जगह इससे भी कम दृश्यता रह सकती है.

बात करें लखनऊ के मौसम की तो आज सुबह और रात में बहुत भारी कोहरा पड़ने की संभावना है. इससे विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. लखनऊ में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कोहरा आम है. मगर, इस बार इसके बहुत घना होने की संभावना है.

कानपुर में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. सुबह अत्यंत घना कोहरा पड़ने की संभावना है. दिन में ठंड का असर रहेगा और धूप में भी ठंड महसूस होगी. वाराणसी में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय भारी कोहरा पड़ेगा. प्रयागराज में भी सुबह भारी कोहरा पड़ेगा. इससे कम विजिबिलिटी कम रहेगी. दिन और रात में ठंड का असर रहेगा.

एक्सप्रेसवे पर स्पीड पर लगी लगाम

बढ़ती ठंड के साथ घना कोहरा प्रदेश में एक्सप्रेसवे पर कोहराम लेकर आया तो अब प्रशासन एक्शन मोड में है. कम विज़िबिलिटी में एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों को रोक देने जैसे निर्णय पर भी विचार किया जा रहा है. बहरहाल स्पीड पर कैप लगाया गया है और पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं. अतिरिक्त इंटरसेप्टर्स वैन ड्यूटी पर लगे हैं. किसी भी तरह दुर्घटना को रोका जाए, इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं.

टोल प्लाज़ा पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिन पर लगातार अनाउंसमेंट हो रहा है. पीसीआर की डिप्लॉयमेंट है. UPEDA की पेट्रोलिंग गाड़ी भी तैनात हैं. लोगों का कहना है कि वो स्पीड लिमिट का पालन करेंगे. घने कोहरे के बीच ये सही भी है.

2 दिन में 35 लोगों की गई जान

रात 12 बजे के बाद जब घना कोहरा छाने लगता है तब एक्सप्रेसवे पर कई जगह विज़िबिलटी शून्य तक भी पहुंच जाती है. ऐसे में सावधानी ही जान बचाने का उपाय है. प्रदेश में दो दिन के भीतर 35 जिंदगियां दुर्घंटनाओं में चली गईं. इसके बाद सरकार और प्रशासन लोगों को सजग करने में जुटे हैं. अब इसका असर एक्सप्रेसवे पर दिखाई भी दे रहा है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply