IndiaTrending

सर्दियों में स्किन पर बादाम का तेल लगाने से क्या होता है?

सर्दियों में स्किन पर बादाम का तेल लगाने से क्या होता है
Image Source : FREEPIK

सर्दियों में ठंडी हवा और नमी के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में ठंड के मौसम में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। लेकिन फिर भी डल एंड ड्राई त्वचा से छुटकारा नहीं मिल पाता। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद में बादाम तेल (Almond Oil) को सर्दियों के लिए एक श्रेष्ठ मसाज ऑयल माना गया है। यह त्वचा को पोषण देने के साथ साथ शरीर को गर्माहट और आराम भी प्रदान करता है। ऐसे में चलिए जानते हैं सर्दियों में स्किन पर बादाम का तेल लगाने से क्या होता है।

गहरी नमी

बादाम का तेल एक बेहतरीन इमोलिएंट (Emollient) है। यह त्वचा की परतों में गहराई तक जाकर नमी को लॉक कर देता है, जिससे सर्दियों की ठंडी हवाओं के कारण होने वाला रूखापन खत्म होता है।

रंगत में सुधार और चमक

अगर आपकी त्वचा सुस्त दिखने लगी है, तो बादाम का तेल इसे नेचुरल ग्लो देता है। यह अनइवन स्किन टोन को ठीक करने और चेहरे पर नेचुरल चमक लाने में मदद करता है।

डार्क सर्कल्स और पफीनेस में कमी

आंखों के नीचे काले घेरे होने पर रात को सोने से पहले बादाम के तेल की हल्की मालिश करें। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों की सूजन और काले घेरों को कम करने में असरदार होते हैं।

एंटी-एजिंग गुण

विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण, यह तेल झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है। यह स्किन के कोलाजन को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा जवान और टाइट रहती है।

फटे होंठों और एड़ियों के लिए

सर्दियों में होंठों और एड़ियों का फटना आम है। बादाम के तेल की कुछ बूंदें इन्हें मुलायम बनाने और दरारों को भरने में मदद करती हैं।

इस्तेमाल करने का सही तरीका

रात को सोने से पहले: चेहरे को साफ करके 2-3 बूंदें हथेलियों पर लें और हल्के हाथों से मसाज करें।

नहाने के बाद: गीली त्वचा पर बादाम का तेल लगाने से यह लोशन से ज्यादा बेहतर तरीके से नमी को सोखता है।

फेस पैक में: आप इसे बेसन या शहद के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply