IndiaTrending

सर्दियों में स्किन पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?

सर्दियों में स्किन पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?
Image Source : FREEPIK

सर्दियों के मौसम में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए लोग महंगे बॉडी लोशन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये न सिर्फ सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज करता है, बल्कि इसे सेहतमंद और ग्लोइंग भी बनाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं सर्दियों में स्किन पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है।

नेचुरल मॉइस्चराइजर

सर्दियों की ठंडी हवा त्वचा की नमी छीन लेती है। सरसों का तेल गाढ़ा और विटामिन E से भरपूर होता है, जो त्वचा की गहराई में जाकर उसे हाइड्रेट करता है और रूखेपन से छुटकारा दिलाता है।

एंटी-एजिंग और झुर्रियों से बचाव

सरसों के तेल में विटामिन E और ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा होती है। यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, जिससे चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं आतीं।

स्किन इन्फेक्शन से बचाए

सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। सर्दियों में होने वाली खुजली, रैशेज और छोटे-मोटे स्किन इन्फेक्शन को रोकने में यह बहुत प्रभावी है।

टैनिंग और काले धब्बे हटाना

अगर आपके चेहरे पर काले घेरे या टैनिंग है, तो सरसों के तेल में थोड़ा सा बेसन और नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत साफ होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply