CricketIndia

हार्दिक पांड्या ने सेल्फी के लिए किया मना तो गाली-गलौज पर उतर आया शख्‍स

हार्दिक पांड्या ने सेल्फी के लिए किया मना तो गाली-गलौज पर उतर आया शख्‍स

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्‍हें गेंद और बल्‍ले से कमाल का प्रदर्शन किया। आज, 25 दिसंबर को क्रिसमस डिनर के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे।

इस दौरान फैंस उनके साथ सेल्‍फी लेने के लिए आ गए। हार्दिक ने कुछ के साथ सेल्‍फी ली और अपनी कार की ओर बढ़ गए। भीड़ के बीच एक फैंस ने पांड्या के पास तस्वीर खिंचवाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के कारण वह उनके करीब नहीं पहुंच सका। हताश होकर फैन ने चिल्लाते हुए कहा – “भाड़ में जाओ”। हालांकि, पांड्या ने इस पर कोई रिएक्‍शन नहीं दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कटक में की थी कड़क बल्‍लेबाजी
भारत ने साउथ अफ्रीका को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हराया था। कोहरे के कारण चौथा टी20 मैच नहीं खेला गया था। भारत की सीरीज जीत में हार्दिक का योगदान भी अहम था। उन्‍होंने 4 मैच की 3 पारियों में 71.00 की औसत और 186.84 की स्‍ट्राइक रेट से 142 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्‍होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए थे। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक ने 28 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेली थी। भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए थे। उन्‍हें मैच का हीरो चुना गया था।

16 गेंदों पर ठोका था अर्धशतक
अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टी20 में भी हार्दिक ने बल्‍ले से आग उगली थी। उन्‍होंने 25 गेंदों पर 63 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। इस दौरान पांड्या ने 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था। ऐसे में वह टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए थे। फिफ्टी लगाने के बाद हार्दिक ने महिका शर्मा को फ्लाइंग किस दी थी।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply