CrimeIndia

सीधी: नाश्ते के पैसे नहीं मिले तो युवक पहुंचा पानी की टंकी पर, गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा…

सीधी: सीधी ज़िले के ग्राम जोरौधा में मंगलवार सुबह एक मामूली घरेलू विवाद उस समय सनसनीखेज रूप ले गया, जब नाश्ते के लिए पैसे न मिलने पर एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दे डाली। करीब 22 वर्षीय विजय पाल पिता छोटेलाल पाल, निवासी ग्राम जोरौधा, अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की बात कहने लगा. इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विजय पाल ने अपने पिता से नाश्ते के लिए पैसे मांगे थे। पिता द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर युवक गुस्से में घर से निकल गया और पास ही स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी की ऊंचाई पर पहुंचते ही वह लगातार चिल्लाते हुए अपने पिता को जिम्मेदार ठहराने लगा और कहने लगा कि वह पिता की वजह से मरने जा रहा है.

घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय निवासी विकास सेन को लगी. उन्होंने बताया कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है और बार-बार नीचे कूदने का प्रयास कर रहा है. हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

करीब 40 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और हर किसी की निगाहें टंकी पर खड़े युवक पर टिकी रहीं. पुलिस ने सूझबूझ और धैर्य का परिचय देते हुए युवक से बातचीत शुरू की और उसे शांत करने का प्रयास किया.

कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी रण बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। युवक अपने पिता से पैसे की मांग को लेकर नाराज था और इसी कारण पानी की टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस ने लगातार समझाइश दी, जिसके बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

पुलिस ने युवक को समझाने के बाद उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply