CrimeIndia

पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस तो बौखलाया पति, रास्ते में रोककर मार दी गोली, पढ़ें ये खौफनाक मामला

बेंगलुरु में पति ने की पत्नी की हत्या।
Image Source : REPORTER

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। दरअसल, बेंगलुरु के मागडी रोड पुलिस स्टेशन सीमा में मंगलवार की शाम को लगभग साढ़े 6 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में स्वयं थाने जाकर अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।

मृत महिला बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थी

बेंगलुरु में हुई घटना में मृत महिला का नाम भुवनेश्वरी बताया जा रहा है। 39 साल की भुवनेश्वरी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बसवेश्वरनगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। उसकी आरोपी पति 40 साल के बालमुरुगन से 2011 में शादी हुई थी। इनके 2 बच्चे भी हैं। बालमुरुगन पहले सॉफ्टवेयर कम्पनी में काम कर चुका है।

लंबे समय से चल रहे थे मतभेद

पुलिस को मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। आरोपी को पत्नी पर अवैध संबंध का संदेह था। आये दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे जिसके चलते डेढ़ साल पहले पति से अलग होकर भुवनेश्वरी अपने 2 बच्चों के साथ रहने लगी। पत्नी कानूनी तौर पर अलगाव चाहती थी, जिस पर पति सहमत नहीं था। छह महीने पहले पत्नी ने व्हाइटफील्ड से कहीं और मकान लिया, जिसे पति ने चार महीने पहले ढूंढ निकाला। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने एक सप्ताह पहले बालामुरुगन को तलाक का नोटिस भेज दिया।

रास्ते में रोककर मारी गोली

मंगलवार की शाम आरोपी पति ने भुवनेश्वरी को ऑफिस से घर लौटते समय रास्ते में रोका और पिस्तौल से गोली चला दी। गंभीर चोटों के कारण भुवनेश्वरी को शांभाग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी बालामुरुगन स्वयं मागडी रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply