
डेंजर लेवल पर दिल्ली का प्रदूषण
दिल्ली-NCR में प्रदूषण ‘खतरनाक’ स्थिति में बना हुआ है. ज्यादातर इलाकों में गुरुवार सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पार यानी रेड जोन में दर्ज किया गया है. कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण की एक मोटी चादर ने चारों तरफ से दिल्ली को घेरा हुआ है. एहतियातन के तौर पर दिल्ली सरकार की ओर से कई जरूरी कदम उठाए गए हैं. दिल्ली में BS-6 वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
समीर ऐप के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI-356 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, सबसे ज्यादा AQI आनंद विहार का 415 दर्ज किया गया है. बुधवार को आनंद विहार का 341 दर्ज किया था. विवेक विहार का AQI आज 410 है, जो कि कल 353 था. वजीरपुर का AQI आज 404 रिकॉर्ड किया गया है, जबकि कल यहां का AQI 361 था. दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को AQI ज्यादा दर्ज किया गया है.
बढ़ते प्रदूषण के स्तर के चलते दिल्ली वालों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी दिल्ली में आम हो गई है. इतना ही नहीं, प्रदूषण के कारण चिड़चिड़ापन और ठीक से नींद न आना भी समस्या बन गई है.
खतरनाक श्रेणी में AQI
आम दिनों के मुकाबले प्रदूषण के खतरनाक दौर में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसका सबसे ज्यादा बुरा असर बच्चे, बुजुर्ग और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों पर पड़ रहा है. विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि वह जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. बचाव के मास्क लगाना बेहद जरूरी हो गया है. दिल्ली के चार इलाकों आज प्रदूषण के डार्क रेड जोन में हैं, जहां AQI 400 के पार दर्ज किया गया है, जबकि 31 इलाके रेड जोन में हैं.




