Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा रहे है। आपको बता दें, बीते दिन मंगलवार को इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान जायसवाल के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Yashasvi Jaiswal के पेट में हुआ दर्द
दरअसल, बीते दिन मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान और मुंबई की टीमें आमने-सामने थी, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे में खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाने आ यही रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को गंभीर गैस्ट्रोएंटेराइटिस की शिकायत के चलते पुणे के आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रि
पोर्ट्स के मुताबिक 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 16 गेंदों में 15 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद मैच में उनकी तबियत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
मैच के दौरान महसूस हुई ऐंठन
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पूरे मुकाबले के दौरान पेट में लगातार ऐंठन महसूस हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर बने रहकर टीम के लिए खेलना जारी रखा। हालांकि मैच समाप्त होने के बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन समेत जरूरी मेडिकल जांच की। जांच के बाद उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता दी गई और स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दवाइयां जारी रखने के साथ-साथ प्रॉपर आराम करने की सलाह दी है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-बी में राजस्थान और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की इस रोमांचक जीत के नायक अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान रहे। इस मुकाबले में जहां रहाणे ने 72 रन की शानदार पारी खेली तो वही सरफराज खान ने महज 22 गेंदों में 73 रन की विस्फोटक पारी खेल मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 217 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया।




