CrimeIndia

बर्थडे पार्टी में गोली मारने वाली ब्लैकमेलर अंशिका सिंह कौन है? पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा, खुल गया कच्चा चिट्ठा

अंशिका सिंह
Image Source : REPORTER INPUT

यूपी के गोरखपुर में अपने बर्थडे पार्टी में एक युवक को गोली मारने वाली लड़की ब्लैकमेलर निकली। पुलिस जांच में उसके कई राज सामने आए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अंशिका लोगों को इंस्टाग्राम पर अश्लील गाने और रील बना कर लोगों से दोस्ती करती है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करती है। युवती के मोबाइल से पुलिस को अश्लील वीडियो भी मिले हैं।  

क्या है पूरा मामला?

घटना गोरखपुर के कैंट क्षेत्र के सिंघड़िया मोड़ स्थित मॉडल शॉप के पास की है। 20 जनवरी को अंशिका सिंह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने पहुंची थी, तभी उसका एक प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजर से विवाद हो गया। अंशिका ने उस पर पिस्टल तान दी। दोनों के बीच छीना-झपटी में गोली मैनेजर के दोस्त के पेट में जा लगी। भीड़ ने अंशिका और उसके साथियों को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भेजा और अंशिका सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर कैंट थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का शौक, परिवार ने बनाई दूरी

अंशिका मूल रूप से हरपुरबुदहट की रहने वाली है। वह सिंघड़िया में किराए के कमरे में रहती थी। महंगे रहन-सहन और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने के कारण परिवार ने उससे दूरी बना ली थी। इस गीच खोराबार थाना क्षेत्र के जमुना टोला निवासी विशाल मिश्रा ने अंशिका के खिलाफ तहरीर दी। विशाल ने बताया कि वह द्विवेदी चाइल्ड केयर अस्पताल में मैनेजर है। कुछ समय पहले अंशिका सिंह और बंटी वर्मा उसके अस्पताल आए थे। बातचीत के दौरान दोनों ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके कुछ दिन बाद अंशिका दोबारा बंटी के साथ अस्पताल आई और उसे बाहर बुलाया।

बर्थडे पार्टी में हुआ गोलीकांड

विशाल ने बताया, अंशिका ने पिस्टल दिखाकर 12 हजार रुपये मांगे और धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसा देगी। डर के कारण मैंने पैसे दे दिए। 20 जनवरी को अंशिका करजहां क्षेत्र में थी। उसने फोन कर मुझसे 50 हजार रुपये मांगे और धमकी दी कि तय जगह पर पैसे लेकर नहीं पहुंचे तो परिवार समेत जान से मरवा देगी। मैंने किसी तरह 20 हजार रुपये का इंतजाम किया। शाम करीब 5 बजे वह अपने दो साथियों के साथ सिंघड़िया मोड़ स्थित मॉडल शॉप के पास पहुंचा। उस समय अंशिका वहां बर्थडे मना रही थी। जब विशाल उससे बात करने गया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई और अंशिका ने पिस्टल निकाल ली।

मोबाइल में पुलिसकर्मियों के साथ मिले फोटो-वीडियो 

विशाल ने आगे बताया कि छीना-झपटी के दौरान गोली चल गई, जो उसके साथी अमिताभ निषाद के पेट में जा लगी। अमिताभ को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने अंशिका और उसके साथियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में कई मामले सामने आए अंशिका के मोबाइल से कई पुलिसकर्मियों के साथ फोटो और वीडियो भी मिले हैं। कुछ वीडियो आपत्तिजनक हैं। आंशका जताई जा रही है कि वो इन वीडियोज से लोगो को ब्लैकमेल भी करती है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

किराए पर ली थार, वापस नहीं लौटाई

पुलिस का कहना है कि 12 अक्टूबर 2025 को अंशिका और उसके 6 साथियों पर THAR चोरी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने का केस खोराबार में दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया है कि सितंबर 2025 में अंशिका दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने गई थी, जहां से उन्होंने THAR किराए पर ली और वापस नहीं लौटाई। पकड़े जाने से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर में घूमते रहे। 13 अक्टूबर को पुलिस ने दो आरोपियों प्रिय प्रवास दुबे उर्फ विक्की और आकाश वर्मा उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आपत्तिजनक गाना लगाकर पुलिस जीप के पास बनाई थी रील

यह खबर मिलते ही अंशिका अंडरग्राउंड हो गई। पुलिस को गाड़ी से 4 फर्जी नंबर प्लेट मिली थीं- दो हरियाणा, एक बिहार और एक गोरखपुर की। अंशिका को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 700 से ज्यादा वीडियो हैं। उसने संतकबीरनगर कोतवाली के सामने पुलिस जीप के पास भी रील बनाई थी, जिसमें आपत्तिजनक गाना लगाया गया था।

(रिपोर्ट- राज श्रीवास्तव)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply