CrimeIndia

दीपा का गला दबाकर किसने मर्डर किया? कहीं एकतरफा प्यार तो नहीं, ग्रेटर नोएडा में हुई हत्या की जल्द सुलझेगी गुत्थी

मृतक की दीपा की फाइल फोटो
Image Source : REPORTER

ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास एक युवती का शव मिला है। परी चौक के पास सेक्टर बीटा-2 में युवती का शव कार के नीचे मिला है। परिजन हत्या की आशंका जता रहा है। युवती का नाम दीपा था। मर्डर उसके घर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, दीपा पहले पिता के साथ आगरा एयरफोर्स कैंट एरिया में रहती थी। पिता कैंटीन में काम करते थे। पिता की मौत के दो साल बाद मां की भी मौत हो गई तो परिवार की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई। दीपा अपने छोटे भाई के साथ रिश्तेदारों के पास ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 में किराए के घर में रहने लगी। वह नोएडा के एक कॉल सेंटर में जॉब करके अपने भाई की पढ़ाई और परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही थी।

कैसे बंद हो गया दीपा का फोन

बताया जा रहा है कि दीपा रविवार सुबह अपने घर से ऑफिस के लिए निकली। रात को तकरीबन 08.30 बजे दीपा वापस डेल्टा मेट्रो स्टेशन से उतरी। उस वक्त उसने अपनी बुआ से फोन पर बात भी की। बुआ ने बताया दीपा किसी को पेमेंट कर रही थी। इसके बाद दीपा का फोन बन्द हो गया। भाई ने रात तक इंतजार किया पर दीपा घर नहीं आई। सुबह इलाके के लोगों ने घर से चंद कदमो की दूरी पर पार्क के किनारे गाड़ियों के बीच एक युवती की लाश देखी। इसके बाद दीपा की पहचान हुई।

पुलिस जल्द करेगी खुलासा

परिवार और इलाके के लोगों का कहना है कि डेड बॉडी बहुत बुरी स्थिति में थी। चोट के निशान थे और कपड़े अस्त व्यस्त थे। इस वजह से परिवार को रेप के बाद हत्या की आशंका है। जबकि पुलिस ने कहा है कि न रेप हुआ है और न ही लूटपाट हुई है। दीपा का किसी ने गला दबाकर हत्या की है। मर्डर किसी ने एकतरफा प्यार में क्या है या कोई और वजह है। पुलिस इसका खुलासा जल्द करेगी। पुलिस एक लड़के को पकड़ने के लिए भी गई है। 

 पुलिस ढूढ़ रही इन सवालों के जवाब

पुलिस कई ऐंगल्स पर जांच कर रही है। दीपा ने मेट्रो से उतरकर क्या कैब की? क्या दीपा ने घर आने के लिए बाइक राइड बुक की? या दीपा किसी जानकार के साथ वापस अपने सेक्टर में घर के नजदीक तक पहुंची? क्या इस हत्या को किसी ड्राइवर या बाइक चालक ने अंजाम दिया। जब दीपा को घर के पास लाया गया और अंधेरे और अकेली लड़की देखकर छेड़खानी की कोशिश की गई और विरोध करने पर हत्या करके बॉडी को गाड़ियों के बीच छिपाकर आरोपी फरार हो गया? क्या एक ही हत्यारा है या एक से ज्यादा ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इन्वेस्टिगेशन इस एंगल पर भी की जा रही है कि क्या कोई सेक्टर के अंदर या बाहर रहने वाला कोई दीपा का दोस्त या जानकर तो नहीं था। इसको दीपा के दफ्तर जाने और आने के समय की पूरी जानकारी हो और पूरी रेकी करके किसी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दीपा के जानकारों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मेट्रो स्टेशन से निकलने के बाद सीसीटीवी कैमरा, बाइक राइडर्स, कैब ड्राइवर्स से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सेक्टर के अंदर आने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।  

रिपोर्ट- राहुल ठाकुर, ग्रेटर नोएडा

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply