IndiaUttar Pradesh

मेरठ: अस्पताल से वापस लौट रही पत्नी की बीच सड़क पर चाकू मार हत्या

मेरठ: अस्पताल से वापस लौट रही पत्नी की बीच सड़क पर चाकू मार हत्या

मेरठ: मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में काम से वापस लौट रही पत्नी को बीच रास्ते में रोक कर पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पिछले करीब 11 महीनों से विवाद चल रहा था।

पारिवारिक तनाव इस कदर बढ़ चुका था कि पत्नी अपने छह बच्चों के साथ अलग रह रही थी। परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए अस्पताल में काम कर रही थी। मृतका समीना (निवासी श्याम नगर, लिसाड़ी गेट) की शादी 19 वर्ष पहले गोकुलपुर निवासी वकील से हुई थी, जो पेशे से ट्रक चालक है। दोनों के छह बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी 16 वर्ष की है और सबसे छोटी महज 5 साल की। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण के लिए समीना लगातार संघर्ष कर रही थी।

पति ने दी थी मारने की धमकी
सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे ड्यूटी पूरी कर जब समीना घर लौट रही थी, तभी रास्ते में पति ने उसे रोक लिया। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला हिंसा में बदल गया। गंभीर रूप से घायल हुई समीना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई शमीम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था।

मेडिकल थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि पुलिस ने कई टीमें बनाकर तलाश की और मंगलवार की देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए पत्नी पर शक को कारण बताया है। बच्चों की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहा है। तीन बच्चे मां के साथ रहते थे, जबकि तीन पिता के पास थे।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply