IndiaUttar Pradesh

यूपी के इन 5 शहरों में आज स्विट्जरलैंड जैसी सर्दी का अहसास

यूपी के इन 5 शहरों में आज स्विट्जरलैंड जैसी सर्दी का अहसास

यूपी की सर्दी ने आज कुछ ऐसा मिजाज दिखाया कि लोगों को स्विट्जरलैंड की ठंड की याद आ गई, जो ज्यादातर लोगों ने फिल्मों या वीडियो के जरिए ही देखी है। IMD की ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जो ठंडे यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड के मौसम से मिलता-जुलता है। इस खबर में देखिए कि यूपी के किन शहरों में मौसम, स्विट्जरलैंड जैसी ठंड में ठिठुरा रहा है।
mausam.imd.gov.in की रिपोर्ट मुताबिक, आज (बुधवार को) आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी और मुरादाबाद में स्विट्जरलैंड जैसी सर्दी है। आज सुबह साढ़े 8 बजे आजमगढ़ में 5, गोरखपुर में 5.1, वाराणसी में 6.8, झांसी में 7.5 और मुरादाबाद में 7.8 डिग्री सेल्सियस मिनिमम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
आज आगरा- 9.1, आजमगढ़- 5.0, बहराइच- 10.0, बलिया- 9.0, बरेली- 8.0, बिजनौर-नजीबाबाद- 8.0, फुरसतगंज- 9.5, गोरखपुर- 5.1, हमीरपुर- 8.2, झांसी- 7.5, कानपुर बर्रा- 9.4, लखनऊ-एयरपोर्ट- 9.6, मेरठ- 8.2, मुरादाबाद- 7.8, मुजफ्फरनगर- 8.7, प्रयागराज- 9.2, शाहजहांपुर- 9.8, सुल्तानपुर- 9.8 और वाराणसी- 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
myswitzerland.com के अनुसार, स्विट्जरलैंड का मौसम सुहावना होता है, यहां ना ज्यादा गर्मी, ना ज्यादा सर्दी और ना ही ज्यादा उमस होती है। यहां जुलाई-अगस्त में तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस रहता है। वहीं, जनवरी-फरवरी में माइनस 2 से 7 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रहता है। इसके अलावा, बसंत और शरद ऋतु में यहां तापमान 8-15 डिग्री सेल्सियस रहता है। हालांकि, ऊंचाई के हिसाब से यहां तापमान में परिवर्तन हो सकता है। यानी पहाड़ों पर तापमान कम हो सकता है और शहरों में ये तापमान तुलनात्मक रूप से ज्यादा हो सकता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply