
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार, हमारा जन्म किस तारीख को हुआ है, इसका हमारे व्यक्तित्व और भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ अंक ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को जन्म से ही विजेता बनने के गुण देते हैं.आइए जानते हैं उस मूलांक की लड़कियों के बारे में जो दुनिया जीतने का हुनर लेकर पैदा होती हैं.
मूलांक-1
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 है. सूर्य के प्रभाव वाली ये लड़कियां अपनी अटूट इच्छाशक्ति और साहस के लिए जानी जाती हैं. आइए जानते हैं इनकी उन खूबियों के बारे में जो इन्हें दुनिया से अलग बनाती हैं.
जबरदस्त नेतृत्व क्षमता
मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है, जो ग्रहों का राजा माना जाता है. यही कारण है कि इस मूलांक की लड़कियों में गजब की लीडरशिप क्वालिटी होती है. ये किसी के पीछे चलना पसंद नहीं करतीं, बल्कि अपनी राह खुद बनाना जानती हैं. कम उम्र से ही इनमें जिम्मेदारियां उठाने और लोगों का मार्गदर्शन करने का गुण विकसित हो जाता है.
आत्मनिर्भरता और आकर्षक व्यक्तित्व
इन लड़कियों की सबसे बड़ी ताकत इनका आत्मनिर्भर होना है. इन्हें अपनी ऊंचाइयों को छूने के लिए किसी बैसाखी की जरूरत नहीं पड़ती. इनका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली होता है कि कठिन परिस्थितियां भी इन्हें देखकर रास्ता बदल लेती हैं. ये स्वभाव से स्वाभिमानी होती हैं और अपने आत्म-सम्मान से कभी समझौता नहीं करतीं.
चुनौतियों को हराने का जज्बा
जहां लोग मुश्किलों को देखकर घबरा जाते हैं, वहीं मूलांक 1 की लड़कियां उन्हें एक अवसर की तरह देखती हैं. ये जोखिम लेने से कभी नहीं डरतीं. अगर इन्होंने किसी काम को पूरा करने का संकल्प ले लिया, तो उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेती हैं. इनकी हार न मानने वाली सोच इन्हें हर क्षेत्र में अव्वल रखती है.
जुबान की पक्की और वफादार साथी
अंक ज्योतिष के अनुसार, ये लड़कियां न केवल करियर में सफल होती हैं, बल्कि रिश्तों में भी बहुत भरोसेमंद होती हैं. ये अपनी जुबान की पक्की होती हैं और एक बार जो वादा कर लें, उसे मरते दम तक निभाती हैं. मुश्किल समय में ये अपने परिवार और जीवनसाथी के लिए एक ढाल बनकर खड़ी रहती हैं.
करियर और धन-ऐश्वर्य
अपनी मेहनत और स्पष्ट सोच के कारण इन्हें प्रोफेशनल लाइफ में बहुत जल्दी सफलता मिलती है. ये बेहतरीन प्रशासक, राजनेता या सफल उद्यमी बनती हैं. इनके जीवन में मान-सम्मान और धन की कभी कमी नहीं रहती. निर्णय लेने की इनकी अद्भुत क्षमता इन्हें भीड़ से अलग खड़ा करती है.



