IndiaTrending

लहंगे में ‘मेरा चैन-वैन सब उजड़ा’ पर महिला का खूबसूरत डांस, एक्सप्रेशन्स और ग्रेस ने जीता इंटरनेट

लहंगे में ‘मेरा चैन-वैन सब उजड़ा’ पर महिला का खूबसूरत डांस, एक्सप्रेशन्स और ग्रेस ने जीता इंटरनेट

Lehenga Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियो की भरमार है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखते ही दिल और दिमाग दोनों पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बॉलीवुड के मशहूर गाने मेरा चैन-वैन सब उजड़ा’ पर लहंगा पहनकर बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस करती नजर आ रही है।

वीडियो सामने आते ही लोगों की नजरें उस पर टिक गईं और देखते ही देखते यह क्लिप इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गई। महिला का आत्मविश्वास, सादगी और चेहरे की मुस्कान इस वीडियो को खास बना रही है।

 

View this post on Instagram

 

सादगी और ग्रेस से भारपूर डांस पर्फोमेंस

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @r_i_t_i_k_a_s_a_h_u_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में महिला का डांस ज्यादा कठिन स्टेप्स से भरा नहीं है, बल्कि उसकी सादगी और ग्रेस ही लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है।

लहंगे में महिला के हर मूवमेंट में एक अलग ही ठहराव और एलीगेंस नजर आती है। उनके एक्सप्रेशन्स इतने नेचुरल हैं कि देखने वाला खुद को वीडियो से नजर हटाने से रोक नहीं पाता। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इसे तेजी से लाइक और शेयर कर रहे हैं।

यूजर्स ने की डांस और अंदाज की जमकर तारीफ

होने के बाद कमेंट सेक्शन में मानो तारीफों की बाढ़ आ गई हो। एक यूजर ने लिखा, “गजब का डांस किया है।” दूसरे ने कमेंट किया, “नजर तो बनी ही रहेगी।” वहीं किसी ने कहा, “नजर ही नहीं हट रही।” कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “इतना बर्बाद हो चुके हो और कितना बर्बाद हो गए।” वहीं दूसरे ने हंसते हुए कहा, “मैंने तो नजर हटा ली है।”

इसके अलावा कई यूजर्स ने “सो ब्यूटीफुल”, “उफ्फ”, और “बहुत प्यारी” जैसे कमेंट्स कर महिला के डांस और अंदाज की जमकर तारीफ की। कुल मिलाकर, यह वीडियो साबित करता है कि कभी-कभी सिंपल और भी इंटरनेट पर तहलका मचा सकता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply