
Best Actors 2025 Akshaye Khanna And Vicky Kaushal: साल 2025 भारतीय सिनेमा के इतिहास में उस दौर के रूप में याद किया जाएगा, जब बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होते नजर आए। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक, कई बड़े स्टार्स की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन इस पूरी रेस में सबसे चौंकाने वाला नाम बनकर उभरे अक्षय खन्ना, जिन्होंने महज दो फिल्मों से ऐसी कमाई कर डाली कि बाकी सभी कलाकार पीछे छूट गए।
1. अक्षय खन्ना
2025 में ने साबित कर दिया कि स्टारडम से ज्यादा दमदार कंटेंट और परफॉर्मेंस मायने रखती है। उनकी दो फिल्में ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। ‘छावा’ ने दुनियाभर में 807.91 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘धुरंधर’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ही 185.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इन दोनों फिल्मों को मिलाकर अक्षय खन्ना का कुल कलेक्शन 993.41 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिससे वह 2025 के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बन गए।
2. ऋषभ शेट्टी
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने सिर्फ एक फिल्म से कमाल कर दिखाया। उनकी फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1’ ने 852.16 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की। शानदार निर्देशन और जमीनी कहानी के दम पर ऋषभ ने साबित किया कि मजबूत कंटेंट किसी भी भाषा की सीमा नहीं मानता।
3. विक्की कौशल
साल 2025 में सिर्फ एक फिल्म ‘छावा’ में नजर आए, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें कमाई की टॉप लिस्ट में शामिल कर दिया। इस फिल्म ने 807.91 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया और विक्की को टॉप 3 कमाऊ एक्टर्स में जगह दिला दी।
4. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार 2025 में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करने वाले स्टार रहे। उनकी चार फिल्मों ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने मिलकर 755.3 करोड़ रुपये की कमाई की। लगातार काम और विविध जॉनर में फिल्मों के चलते अक्षय कुमार इस लिस्ट में मजबूती से टिके रहे।
5. मोहनलाल
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की तीन फिल्मों ‘एल 2: एम्पुरान’, ‘थुडारम’ और ‘हृदयपूर्वम’ ने कुल 578.45 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग और दमदार अभिनय ने उन्हें टॉप 5 में जगह दिलाई।फिलहाल, साल 2025 बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट और परफॉर्मेंस की जीत का साल रहा, जहां अक्षय खन्ना जैसे कलाकार कम फिल्मों के बावजूद सबसे आगे निकल गए।



