BollywoodIndia

Year Ender 2025: सत्ता, डर और आत्म-खोज, इन एक्ट्रेसेस ने 2025 में बदल दी OTT की तस्वीर

Year Ender 2025: सत्ता, डर और आत्म-खोज, इन एक्ट्रेसेस ने 2025 में बदल दी OTT की तस्वीर

OTT Actresses 2025: भारतीय मनोरंजन जगत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कहानी कहने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। खासतौर पर साल 2025 में डिजिटल स्पेस पर महिला प्रधान कहानियों ने मजबूती से अपनी जगह बनाई। ओटीटी ने न सिर्फ नए विषयों को जगह दी, बल्कि एक्ट्रेसेस को ऐसे किरदार निभाने का मौका भी दिया, जो साहसी और इमोशनल रूप से बेहद गहरे रहे। इस साल कई एक्ट्रेसेस ने अपने दमदार अभिनय से ओटीटी की दुनिया को नई दिशा दी।

भूमि पेडनेकर ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ के जरिए अपने अभिनय का नया पहलू दिखाया। सत्ता, राजनीति और चालबाजियों के बीच फंसी एक मजबूत महिला के किरदार में भूमि ने दर्शकों को प्रभावित किया। 9 मई को रिलीज हुई इस सीरीज में उनकी बॉडी लैंग्वेज और इमोशनल संतुलन ने कहानी को मजबूती दी और साबित किया कि वह सिर्फ हल्के-फुल्के किरदारों तक सीमित नहीं हैं।

हुमा कुरैशी की महारानी सीजन 4

ने ‘महारानी सीजन 4’ में अपने राजनीतिक किरदार को और ज्यादा परिपक्वता के साथ निभाया। 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई इस सीरीज में उन्होंने दिखाया कि सत्ता की दुनिया में महिलाएं भी निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। हर सीजन के साथ उनके किरदार की ग्रोथ दर्शकों को उनसे और जोड़ती गई।

कृति खरबंदा और कुब्रा सैत

ओटीटी पर डेब्यू कर रहीं कृति खरबंदा ने ‘राणा नायडू सीजन 2’ में ग्रे शेड वाले किरदार से सबको चौंकाया। 13 जून को नेटफ्लिक्स पर आई इस सीरीज में कृति ने साबित किया कि वह नेगेटिव और जटिल भूमिकाओं को भी आत्मविश्वास के साथ निभा सकती हैं। कुब्रा सैत ने ‘द ट्रायल सीजन 2’ में अपने सशक्त अभिनय से कानूनी और निजी संघर्षों की कहानी को असरदार बनाया। 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज में उनका किरदार कहानी की मजबूती बनकर उभरा।

नुसरत भरुचा और सान्या मल्होत्रा

नुसरत भरुचा ने हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ में डर और साहस का बेहतरीन संतुलन दिखाया। 11 अप्रैल को अमेजन पर रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने जोखिम भरे चुनाव कर अपनी अलग पहचान बनाई। सान्या मल्होत्रा की ‘मिसेज’ और शबाना आजमी की ‘डब्बा कार्टेल’ ने भी महिला अनुभवों को गहराई से पेश किया। सान्या ने आत्म-खोज की कहानी को सादगी से निभाया, वहीं शबाना आजमी ने अपने अनुभव से ओटीटी ड्रामा को नया स्तर दिया।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply