
Female Centric Web Series 2025: साल 2025 भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बेहद सफल रहा, जहाँ थ्रिल, कॉमेडी और सस्पेंस का शानदार मिश्रण देखने को मिला। इस साल कई हिट फ्रेंचाइजी अपने दमदार सीक्वल के साथ लौटीं। खास बात यह रही कि ‘महारानी’ और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी सीरीज़ के जरिए फीमेल एक्ट्रेसेस का जलवा पूरे ओटीटी जगत पर छाया रहा।
यहाँ साल 2025 के सबसे ज्यादा हिट रहे ओटीटी सीक्वल पर एक नजर:
1. दिल्ली क्राइम सीजन 3: महिला किरदारों का दबदबा
यह साल की सबसे शानदार सीरीज रही, जहाँ हीरो से लेकर विलेन तक में महिलाओं का दबदबा देखने को मिला। सीरीज में शेफाली शाह ने एक बार फिर दमदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, वहीं हुमा कुरैशी मानव तस्करी करने वाली ‘बड़ी दीदी’ के नेगेटिव रोल में दिखीं। यह सीरीज 13 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई और क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया।
2. महारानी सीजन 4: रानी भारती का राजनीतिक संघर्ष
हुमा कुरैशी का सबसे आइकॉनिक किरदार, रानी भारती, इस सीजन में और भी मजबूती के साथ लौटा। 24 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ने सत्ता की गहरी लड़ाई, वैचारिक टकराव और परिवार के बीच सत्ता के लालच को दिखाया। सीजन 4 ने साबित किया कि ‘महारानी’ आज भी ओटीटी के टॉप पॉलिटिकल ड्रामा में क्यों बनी हुई है।
ये भी पढ़ें-
3. द फैमिली मैन सीजन 3: श्रीकांत तिवारी की वापसी
भारत की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक ‘‘ 21 नवंबर को रिलीज़ हुई। हल्की कॉमेडी, थ्रिलर और गहरे तनाव के साथ मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी) एक बार फिर लौटे। इस सीजन में जयदीप अहलावत की एंट्री ने सीरीज को और भी रोमांचक बना दिया। पहले दो पार्ट की तरह यह सीजन भी दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हुआ।
4. पाताल लोक सीजन 2: और ज्यादा डार्क और थ्रिलर
जयदीप अहलावत की ‘‘ 17 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई। पहले से ज्यादा डार्क और थ्रिल देने वाली इस सीरीज में जयदीप अहलावत ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार को एक बार फिर शानदार ढंग से निभाया। इस सीजन ने राजनीतिक भ्रष्टाचार और सामाजिक प्रभाव के गहरे पहलुओं को छुआ, जिससे यह एक बड़ी हिट रही।
5. द ट्रायल सीजन 2: काजोल का लीगल ड्रामा
काजोल की मशहूर लीगल ड्रामा सीरीज ‘ट्रायल सीजन 2’ 19 सितंबर को जियोसिनेमा पर रिलीज़ हुई। काजोल ने एक बार फिर अपने दमदार अंदाज़ में वकील की भूमिका निभाई, जबकि कुब्रा सैत ने भी अहम रोल में अपनी छाप छोड़ी। भावनात्मक और गंभीर मोड़ लिए इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सबसे स्ट्रॉन्ग लीगल ड्रामा सीरीज के रूप में देखा गया।



